सिर्फ ₹9999 पाएं लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन!: 6000mAh बैटरी, वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ मिलेगा Ella AI

Best 5G Phoen under 10,000 rs
क्या आप कोई नया बजट फोन सर्च कर रहे हैं, जो किफायती कीमत में 5G कनेक्टिवी के साथ दमदार फीचर्स के साथ आता हो, तो अब आपकी तलाश खत्म हुई। दरअसल, टेक्नो ने भारतीय बाजार में हाल ही में धमाकेदार Spark GO 5G लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए के अंदर है। गौर वाली बात है कि हैंडसेट में न सिर्फ बढ़िया डिस्प्ले, कैमरा मिलता है बल्कि भारतीय भाषाओं सपोर्ट करने वाला Ella AI असिस्टेंट भी मिलता है।
इतना ही नहीं, इसमें नो नेटवर्क कम्युनिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो मोबाइल नेटवर्क के बिना भी टेक्नो डिवाइसों के बीच कॉल और मैसेज करने की सुविधा देता है। चलिए अब इस सस्ते हैंडसेट की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।
Tecno Spark GO 5g: कीमत और उपलब्धता
टेक्नो का यह फोन भारत में सिर्फ 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। खास बात है कि यदि आप इस मोबाइल को Axis Bank Credit या फिर SBI कार्ड के जरिए खरीदते हैं, तो पूरे 750 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर केवल Non-EMI ट्रांजिक्शन पर ही लागू होता है।इसके अलावा फोन पर ₹485 की मंथली No Cost EMI का ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इससे फोन को अधिक किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Tecno Spark GO 5g: फीचर्स
स्पार्क गो 5G में शानदार स्लीक, फ्लैगशिप डिजाइन मिलता है, जिसकी पतली 7.99 मिमी बॉडी का वज़न सिर्फ़ 194 ग्राम है। यह अपने सेगमेंट में 6000mAh की बैटरी वाला भारत का सबसे हल्का और स्लिम 5G स्मार्टफोन है। फोन में 6.76-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 670 निट्स है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो Android 15-आधारित HiOS 15 के साथ आता है।फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, टेक्नो स्पार्क गो 5G में LED फ़्लैश के साथ 50MP का AI-असिस्टेड प्राइमरी रियर सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हैंडसेट में टेक्नो का "नो नेटवर्क कम्युनिकेशन" फ़ीचर भी शामिल है, जो मोबाइल नेटवर्क के बिना भी टेक्नो डिवाइसों के बीच कॉल और मैसेज करने की सुविधा देता है।
स्पार्क गो 5G को धूल और छींटे से बचाव के लिए IP64 रेटिंग प्राप्त है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से, डिवाइस में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
