कन्फर्म!: Tecno Spark Go 3 भारत में 16 जनवरी को होगा लॉन्च, बजट कीमत पर मिलेंगे ये खास फीचर्स

Tecno Spark Go 3 India Launched Date
X

Tecno Spark Go 3 India Launched Date 

Tecno Spark Go 3 भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होगा। इसमें 1.2 मीटर तक ड्रॉप रेसिस्टेंस , HD+ डिस्प्ले के साथ 5,000mAh बैटरी मिलेगी। जानिए इसकी लॉन्च डेट, फीचर्स, डिजाइन औऱ पूरी डिटेल्स ।

दिग्गज टेक ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह अपना नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह भारत में जनवरी के तीसरे सप्ताह में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आगामी हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जहां इसके डिजाइन और फीचर्स की जानकारी दी गई है। यह स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2 का उत्तराधिकारी होगा, जिसे भारत में जून 2025 में लॉन्च किया गया था।

Tecno Spark Go 3 में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा और इसमें Unisoc T7250 चिपसेट दिया जाएगा। जानिए इसकी लॉन्च डिटेल, फीचर्स और पूरी डिटेल्स।

Tecno Spark Go 3 भारत में कब होगा लॉन्च?

टेक्नो ने पुष्टि की है कि Tecno Spark Go 3 भारत में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च किया जाएगा। Amazon पर उपलब्ध माइक्रोसाइट से यह भी कन्फर्म होता है कि यह स्मार्टफोन उसी प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। माइक्रोसाइट पर फोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। Tecno Spark Go 3 को भारत में ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि आने वाले समय में अन्य रंग विकल्प भी सामने आ सकते हैं।

डिजाइन और फीचर्स

फोन में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल में दिया गया सिंगल रियर कैमरा होगा, जिसके साथ एक इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद रहेगा। इसके ऊपरी हिस्से में स्पीकर ग्रिल दी गई है। फोन में फ्लैट मेटल फ्रेम देखने को मिलेगा। पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल फोन के दाईं ओर दिए गए हैं। पीछे की ओर नीचे की तरफ Tecno लोगो सेंटर में दिखाई देता है।

कंपनी का दावा है कि Tecno Spark Go 3 में 1.2 मीटर तक ड्रॉप रेसिस्टेंस मिलेगा। इसके साथ ही फोन को IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा। फोन में ऑफलाइन कॉलिंग फीचर भी मिलेगा, जिससे यूज़र 1.5 किलोमीटर की रेंज में अन्य Tecno फोन यूज़र्स से बिना नेटवर्क के संपर्क कर सकेंगे। टेक्नो का कहना है कि यह फोन चार साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा। इसके साथ ही इसमें Tecno का Ella वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा।

Tecno Spark Go 2 के फीचर्स

Tecno Spark Go 3, Spark Go 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे भारत में ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। Spark Go 2 में 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB RAM के साथ 64GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story