24 जून को भारत आ रहा Tecno Spark Go 2: मिलेगी 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और IR ब्लास्टर

Tecno Spark Go 2 Launch in india on 24 june
X

Tecno Spark Go 2 Launch in india on 24 june

Tecno Spark Go 2 भारत में 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में शानदार 120HZ डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर फोन का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है।

Tecno अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप में एक और दमदार डिवाइस जोड़ने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि नया Tecno Spark Go 2 भारत में 24 जून को लॉन्च होगा। Flipkart पर इसका टीज़र पेज भी लाइव हो चुका है, जिससे इसके डिज़ाइन और कलर वेरिएंट की जानकारी मिल चुकी है। इस फोन की खास बात है इसका 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और IR ब्लास्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स, जो आमतौर पर बजट सेगमेंट में देखने को नहीं मिलते। आइए अब हैंडसेट के सामने आए अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

Tecno Spark Go 2: कलर ऑप्शन का खुलासा
आधिकारिक टीजर इमेज से पुष्टि होती है कि Tecno Spark Go 2 फोन काले, सफेद, हल्के नीले/सियान और हल्के सुनहरे रंग में आएगा। आगे की तरफ, इसमें एक पंच-होल स्क्रीन और पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है।

Tecno Spark Go 2: स्पेसिफिकेशन और कीमत
टेक्नो Tecno Spark Go 2 फोन को इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के मार्केट लॉन्च कर चुका है। इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन पहले से ही सामने आ चुके हैं। इसके मुताबिक, डिवाइस में 6.67 इंच का LCD पैनल है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी प्रदान करती है।

हुड के तहत, स्पार्क गो 2 अपने पूर्ववर्ती से Unisoc T615 चिप को बरकरार रखता है। इसे 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।

Spark Go 2 में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन में आगे की तरफ 8MP का कैमरा और 13MP का रियर कैमरा है। यह IR ब्लास्टर और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी अन्य सुविधाओं के साथ आता है।

कितनी है कीमत
बांग्लादेश में, Tecno Spark Go 2 की कीमत BDT 10,999 (~$90; Rs 7,800) है। याद दिला दें कि भारत में Spark Go 1 की कीमत 7,299 ($85) थी। इसलिए, उम्मीद है कि Spark Go 2 भारतीय बाजार में भी इसी कीमत पर आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story