Tecno Pova Curve की पहली सेल शुरू: 64MP कैमरा फोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

Tecno Pova Curve 5G First sale live
Tecno ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pova Curve को हाल ही में लॉन्च किया है। अब यह फोन भारत में खरीद के लिए पहली बार उपलब्ध हुआ है। दमदार फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और 64MP कैमरे के साथ आने वाला यह फोन अब आकर्षक छूट और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर यह डिवाइस उपलब्ध है, जहां ग्राहक नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। Tecno की यह नई पेशकश उन यूज़र्स के लिए है जो कम बजट में हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं। आइए अब ऑफर डिटेल्स और अन्य फीचर्स देखें...
Tecno Pova Curve 5G का ऑफर प्राइस
Tecno Pova Curve 5G भारत में तीन आकर्षक रंगों – Neon Cyan, Magic Silver और Geek Black – में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में आता है, जिसमें 6GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹15,999 और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹16,999 रखी गई है। ग्राहक इसे Flipkart और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत खरीदारों को 10 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प मिलता है। इसके अलावा, BOBCARD EMI के जरिए भुगतान करने पर 10% तक की छूट भी दी जा रही है, जिससे यह डिवाइस और भी ज्यादा किफायती बन जाता है।
Tecno Pova Curve 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टेक्नो के नए Pova Curve फोन में 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2304Hz PWM डिमिंग और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate (4nm) प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU से लैस है। डिवाइस में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की ओर 64MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप, और सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova Curve Android 15 OS पर आधारित HiOS 15 कस्टम स्किन पर चलता है और इसमें कंपनी का Ella AI भी शामिल है। इसके जरिए यूज़र्स को AI कॉल असिस्टेंट, AI ऑटो आंसर, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट और AI वॉयसप्रिंट नॉइज़ सप्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। अन्य प्रमुख खूबियों में Dolby Atmos साउंड, केवल 7.45mm पतला डिजाइन, Bypass Charging सपोर्ट, Bluetooth 5.4, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, और IR सेंसर शामिल हैं।
