Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G की सेल शुरू, जानिए कीमत और ऑफर

Tecno Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G Sale Starts India
Tecno Pova 7 5G Series Sale: टेक्नो के नए स्मार्टफोन Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G की बिक्री आज (10 जुलाई 2025) से भारत में शुरू हो गई है। यह लाइनअप 4 जुलाई को लॉन्च हुई थी। दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट के पीछे Delta Light इंटरफेस दिया गया है, जो नोटिफिकेशन, कॉल आदि के लिए लाइट इंडिकेशन देता है। साथ ही इनमें Tecno का Ella AI असिस्टेंट है, जो कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। जानिए अब इनकी कीमत, ऑफर्स, फीचर्स की पूरी डिटेल।
Tecno Pova 7 5G सीरीज की कीमत और ऑफर्स
भारत में Pova 7 5G की कीमत ₹12,999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। वही, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। हालाँकि, यह कीमतें सीमित समय के लिए हैं और इनमें बैंक ऑफर्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन Geek Black, Magic Silver और Oasis Green कलर ऑप्शन में आता है।
ये भी पढ़े-ः 200MP कैमरा वाला Samsung का नया फोल्डेबल फोन लॉन्च: कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!
दूसरी ओर, Tecno Pova 7 Pro 5G की भारत में कीमत क्रमशः 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है। यह Dynamic Grey, Geek Black और Neon Cyan कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा, Tecno दोनों हैंडसेट पर छह महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दे रहा है। इन्हें आज दोपहर 12 बजे IST से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Tecno Pova 7 5G सीरीज के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टेक्नो पोवा 7 प्रो 5G में 6.78-इंच 1.5K (1,224×2,720) AMOLED स्क्रीन है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वहीं, स्टैंडर्ड टेक्नो पोवा 7 5G में 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) LTPS IPS स्क्रीन है जिसकी ब्राइटनेस 900 निट्स है।
ये भी पढ़े-ः boAt लाया दो सस्ते TWS ईयरबड्स: तगड़े साउंड के साथ 80 घंटे की बैटरी; जानें कीमत
दोनों ही फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आते हैं। ये फ़ोन Android 15 पर आधारित HiOS 15 पर चलते हैं। कैमरे की बात करें तो, Tecno Pova 7 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा लाइट सेंसर के साथ दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल में 64-मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। आगे की तरफ, दोनों फ़ोनों में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी और अन्य फीचर्स
Tecno Pova 7 5G सीरीज़ में 6,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो वेरिएंट 30W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ, दोनों फ़ोनों में डेल्टा इंटरफ़ेस दिया गया है, जैसा कि Tecno इसे कहता है। रियर कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक LED लाइट स्ट्रिप दी गई है, जिसके बारे में कहा गया है कि इसमें 104 LED हैं। यह संगीत पर प्रतिक्रिया दे सकता है, आपको नोटिफिकेशन और कॉल के बारे में अलर्ट कर सकता है, बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर के रूप में काम कर सकता है, और भी बहुत कुछ।
