₹59,999 में Motorola Signature हुआ लॉन्च: 5,200mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, देखिए पूरी डिटेल

Motorola Signature Launched
X

Motorola Signature Launched 

Motorola Signature भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले, 5,200mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। जानिए कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल।

Motorola Signature को भारत में शुक्रवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। यह नया हैंडसेट जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और दो Pantone-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन में आता है। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

यह हैंडसेट 5,200mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ आता है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 41 घंटे तक बैटरी लाइफ देगा। इसके साथ ही उपयोगकर्ता को Signature Club का एक्सेस मिलेगा, जो लाइव एजेंट लाइफस्टाइल सपोर्ट सेवा है, और साथ ही Moto Elite Care भी उपलब्ध है। आइए अब इसकी कीमत और पूरी डिटेल्स जानें।

Motorola Signature की कीमत और उपलब्धता

Motorola Signature की शुरुआती कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए ₹59,999 रखी गई है। इसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹64,999 है। टॉप-एंड 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत ₹69,999 रखी गई है। ग्राहक HDFC और Axis Bank कार्ड्स के साथ ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, या ₹5,000 तक का एक्सचेंज बोनस चुन सकते हैं।

नया स्मार्टफोन 30 जनवरी से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह Pantone Carbon और Pantone Martini Olive कलर विकल्प में आता है।

Motorola Signature के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Motorola Signature एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो Android 16 पर चलता है और इसमें कंपनी का Hello UI दिया गया है। फोन में 6.8-इंच का Super HD (1,264×2,780 पिक्सल) LTPO Extreme AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। यह डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गामट, 6,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 450ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट, 20:9 एस्पेक्ट रेशियो और SGS Blue Light Reduction व Motion Blur Reduction सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। खास बात यह है कि स्क्रीन में Smart Water Touch फीचर मौजूद है, जिससे गीले या नम हाथों से भी फोन को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Motorola Signature में Qualcomm का 3nm प्रोसेस पर बना ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मजबूती और सुरक्षा के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। इसके साथ ही फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और Corning Gorilla Glass Victus 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलता है। डिजाइन के लिहाज से फोन में एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है, जबकि बैक पैनल पर कलर ऑप्शन के अनुसार लिनेन-इंस्पायर्ड या ट्विल-इंस्पायर्ड फिनिश देखने को मिलती है।

कैमरा सेक्शन में Motorola Signature को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। इसमें 50MP Sony LYT 828 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.0) और 50MP Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम, 100x हाइब्रिड जूम और OIS को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP Sony LYT 500 फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन 8K/30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Motorola Signature में 5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 41 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए Motorola Signature में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, USB Type-C, GPS, GLONASS और Galileo जैसे विकल्प दिए गए हैं। वहीं, सेंसर की बात करें तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और ई-कंपास शामिल हैं। फोन का साइज 162.1×76.4×6.99mm है और इसका वजन करीब 186 ग्राम है, जो इसे पतला और हल्का बनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story