65 इंच से लेकर 98 इंच तक की बड़ी स्मार्ट टीवी लाया TCL: Dolby Atmos ऑडियो के साथ मिलेगा AI असिस्टेंट

TCL 65 inch to 98 inch TV
X

65 इंच से लेकर 98 इंच तक की बड़ी स्मार्ट टीवी लाया TCL

TCL ने नई QM9K QD-Mini LED टीवी सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें 65 से 98 इंच तक की स्क्रीन, Dolby Atmos ऑडियो और बिल्ट-इन Google Gemini AI असिस्टेंट की सुविधा मिलती है।

TCL ने आधिकारिक रूप से अपनी नई प्रीमियम QD-Mini LED टीवी सीरीज़ QM9K लॉन्च कर दी है, जिसमें 65 इंच से लेकर 98 इंच तक के बड़े स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगी। यह सीरीज न सिर्फ दमदार Dolby Atmos ऑडियो और Bang & Olufsen द्वारा ट्यून किए गए साउंड सिस्टम के साथ आती है, बल्कि इसमें पहली बार अमेरिका में Google Gemini AI असिस्टेंट को भी बिल्ट-इन शामिल किया गया है।

TCL QM9K टीवी के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस:
TCL की नई QM9K QD-Mini LED टीवी सीरीज़ में आपको 4K Ultra HD रेजोल्यूशन वाला पैनल मिलता है, जो TCL की CrystGlow WHVA तकनीक के साथ वाइड व्यूइंग एंगल्स और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग प्रदान करता है। यह टीवी Dolby Vision IQ, HDR10+, HDR10, HLG और IMAX Enhanced जैसे सभी प्रमुख HDR फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है। AIPQ Pro प्रोसेसर के साथ यह रीयल-टाइम पिक्चर ऑप्टिमाइज़ेशन करता है, जबकि 6,000 लोकल डिमिंग ज़ोन्स और 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यह टीवी बेहद गहरा कंट्रास्ट और शानदार हाइलाइट्स देता है। Halo Control System और 23-बिट बैकलाइट कंट्रोलर की मदद से पिक्चर क्वालिटी और भी प्रभावशाली हो जाती है।

गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें 144Hz नेटिव रिफ्रेश रेट, Game Accelerator 288 के ज़रिए 288Hz VRR सपोर्ट, FreeSync Premium Pro, ALLM और TCL Game Bar जैसी एडवांस सुविधाएं मौजूद हैं। Motion Rate 480 और MEMC टेक्नोलॉजी तेज़ गति वाले दृश्यों को स्मूद बनाती है।ऑडियो अनुभव को Bang & Olufsen द्वारा ट्यून किए गए बिल्ट-इन साउंड सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ और बेहतर किया गया है। साथ ही, mmWave बेस्ड Ambient Mode Sensor स्क्रीन को यूजर की मौजूदगी के अनुसार स्मार्ट तरीके से एडजस्ट करता है।

सबसे खास बात यह है कि यह TCL का पहला टीवी है जिसमें Google Gemini बिल्ट-इन है, जो फॉर-फील्ड माइक्रोफोन और कॉन्टेक्स्चुअल अवेयरनेस के साथ नैचुरल लैंग्वेज में बातचीत करने में सक्षम है। टीवी Google TV पर चलता है और Chromecast, AirPlay 2, Alexa, Google Assistant और Apple HomeKit को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4× HDMI 2.1 पोर्ट (1x eARC), Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB पोर्ट्स और ATSC 3.0 जैसे ऑप्शन मिलते हैं। अंत में, इसका “ZeroBorder” डिज़ाइन इसे लगभग बेज़ल-फ्री बनाता है, जिससे यह टीवी न सिर्फ टेक्निकली एडवांस है, बल्कि देखने में भी पूरी तरह इमर्सिव सिनेमैटिक अनुभव देता है।

TCL QM9K टीवी की कीमत और उपलब्धता

TCL की QM9K QD-Mini LED टीवी सीरीज़ 65 इंच से लेकर 98 इंच तक के विभिन्न साइज़ वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि इन प्रीमियम स्मार्ट टीवी की बिक्री इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इन्हें Best Buy सहित चुनिंदा रीजनल रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे। बड़ी स्क्रीन और एडवांस फीचर्स की तलाश कर रहे यूज़र्स के लिए यह टीवी एक शानदार विकल्प बनकर सामने आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story