सुंदर पिचाई ने गूगल के अगले CEO का किया खुलासा!: कहा- AI का होगा अहम रोल

Sundar Pichai Hints Next Google CEO
X

Sundar Pichai Hints Next Google CEO

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने एक टेक कॉन्फ्रेंस में गूगल के अगले नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारा किया कि भविष्य में गूगल का अगला CEO एक ‘AI साथी’ के साथ काम करेगा।

Google Next CEO: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कंपनी के भविष्य के नेतृत्व (सक्सेशन प्लान) को लेकर बड़ी बात कही है। सैन फ्रांसिस्को में आयोजित ब्लूमबर्ग टेक कॉन्फ्रेंस में पिचाई ने इस विषय पर खुलकर चर्चा की। हालांकि उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति का नाम नहीं लिया, लेकिन पिचाई ने संकेत दिया कि जब भी कोई नया व्यक्ति गूगल का अगला CEO नियुक्त होगा, उसके साथ एक “असाधारण AI साथी” काम करेगा।

पिचाई ने कहा कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नेतृत्व की भूमिका में महत्वपूर्ण सहयोगी बनेगा, और यह इंसानों की जगह नहीं लेगा, बल्कि उनकी क्षमताओं को और बेहतर बनाएगा।

AI की होगी अहम भूमिका- सुंदर पिचाई

पिचाई ने कहा कि गूगल में नेतृत्व की भूमिकाओं में AI की अहम भूमिका होगी, और उन्होंने यह भी बताया कि 2026 तक गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet और अधिक इंजीनियरों की भर्ती करने की योजना बना रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि AI के विकास के बावजूद कंपनी मानव प्रतिभा को उतना ही अहम मानती है।

कॉन्फ्रेंस के दौरान "AI as companion" (AI एक साथी के रूप में) केवल एक कॉर्पोरेट जुमला नहीं था। पिचाई ने यह भी साझा किया कि वह खुद AI का उपयोग कैसे करते हैं- जैसे कि Replit और Cursor जैसे टूल्स की मदद से वेबपेज बनाने के लिए कोडिंग में ‘vibe’ महसूस करना। उन्होंने बताया कि कैसे प्रॉम्प्ट्स के ज़रिए पारंपरिक कोडिंग की तुलना में काम को आसान और तेज़ बनाया जा सकता है।

इस चर्चा ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि गूगल का भविष्य AI के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है, लेकिन इंसानों की भूमिका को कम करके नहीं, बल्कि उनके साथ मिलकर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story