Sony की स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री: ला रहा Snapdragon चिप और 12GB RAM वाला फोन, जानें खासियत

Sony Xperia 1 VII
X

Sony Xperia 1 VII स्मार्टफोन की जल्द होगी एंट्री।

Sony स्मार्टफोन मार्केट में धामकेदार एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VII को लॉन्च कर सकती हैं, जो Snapdragon चिप से लैस होगा।

Sony Xperia 1 VII smartphone Launched Date: जापानी बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony स्मार्टफोन मार्केट में धामकेदार एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VII को लॉन्च कर सकती हैं। यह फोन कंपनी के Xperia 1 VI के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया जाएगा। हाल ही में सामने आई फोन की लेटेस्ट लीक तस्वीरों के मुताबिक, कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पुराने जैसे ही डिज़ाइन के साथ आ सकता है, जिसमें तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे है।

यह स्मार्टफोन Qualcomm के टॉप-ऑफ-द-लाइन Snapdragon 8 Elite चिप और 12GB रैम के साथ आने की उम्मीद है। यहां हम इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अब तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें...

Sony Xperia 1 VII का डिज़ाइन और कलर ऑप्शन (संभावित)
Android Headlines द्वारा शेयर लीक इमेज के अनुसार, Sony Xperia 1 VII को तीन रंगों – ब्लैक, ग्रीन और पर्पल में लॉन्च किया जा सकता है। डिज़ाइन के मामले में, लीक हुई इमेज बताती हैं कि Sony Xperia 1 VII में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इसमें लंबा डिस्प्ले होगा जिसमें सेल्फी कैमरा टॉप बेज़ल में मौजूद होगा। पीछे की तरफ, टॉप लेफ्ट कॉर्नर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है

रिपोर्ट के अनुसार, वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में अल्ट्रावाइड और मेन कैमरा होंगे, उसके बाद डुअल फ्लैश और फिर पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन (जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है) राइट साइड में स्थित हैं।

दो दिन तक चलने वाली दमदार बैटरी
लीक हुए मार्केटिंग मैटेरियल्स से यह भी पता चलता है कि Xperia 1 VII में Sony Bravia तकनीक वाला डिस्प्ले और एक नया Sunlight Mode होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जो दो दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।

पुरानी रिपोर्टों के अनुसार, यह फोन Snapdragon 8 Elite SoC और 12GB RAM के साथ आएगा और Android 15 पर चलेगा। Sony इस डिवाइस को 13 मई को होने वाले अपने लॉन्च इवेंट में पेश करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story