Sony भारत लाया दो धांसू BRAVIA साउंड सिस्टम: 350W आउटपुट और AI फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Sony Bravia Theatre Bar 6 and Theatre System 6 Launch in india
Sony ने भारत में अपने दो नए प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स- Bravia Theatre System 6 और Bravia Theatre Bar 6 लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों साउंड सिस्टम Dolby Atmos और DTS:X जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और खासतौर पर Bravia TV यूज़र्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। दमदार ऑडियो आउटपुट, स्मार्ट AI फीचर्स और Sleek डिज़ाइन के साथ ये प्रोडक्ट्स हाई-एंड साउंड एक्सपीरियंस का वादा करते हैं। जानिए इनकी कीमत और सभी डिटेल्स।
Bravia Theatre Bar 6 और Theatre System 6: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Sony Bravia Theatre Bar 6 एक 3.1.2 चैनल सेटअप वाला साउंडबार है, जिसमें कुल 350W का आउटपुट मिलता है। इसमें अप-फायरिंग स्पीकर्स, एक सेंटर चैनल और वायरलेस सबवूफर शामिल हैं, जो मिलकर एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव देते हैं। यह Dolby Atmos और Sony की अपनी Vertical Surround Engine तकनीक को सपोर्ट करता है, जिससे बिना एक्स्ट्रा स्पीकर्स के भी वर्चुअल सराउंड साउंड का मज़ा लिया जा सकता है। इसमें AI-बेस्ड Voice Zoom 3 फीचर भी दिया गया है, जो डायलॉग्स को रियल-टाइम में क्लियर और शार्प बनाता है।
वहीं, Bravia Theatre System 6 एक 5.1 चैनल सराउंड साउंड सिस्टम है, जो 1000W का दमदार आउटपुट देता है। इसमें एक साउंडबार, सबवूफर और दो रियर सराउंड स्पीकर्स मिलते हैं। इसका मल्टी-स्टीरियो मोड लेफ्ट और राइट चैनलों की ऑडियो को सभी स्पीकर्स में फैलाकर थिएटर जैसा अनुभव देता है। इसके अलावा, नाइट मोड तेज आवाजों को सॉफ्ट करता है और वॉइस मोड डायलॉग्स को और भी साफ बनाता है, जिससे रात में भी साफ सुनाई देता है।
दोनों ही साउंड सिस्टम Sony Bravia TVs से पूरी तरह इंटीग्रेट होते हैं। यूजर्स इन्हें एक ही रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं या फिर Bravia Connect ऐप की मदद से वॉल्यूम और अन्य साउंड सेटिंग्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता:
- Bravia Theatre Bar 6: ₹39,990 (बिक्री शुरू 1 जुलाई से)
- Bravia Theatre System 6: ₹49,990 (बिक्री शुरू 3 जुलाई से)
ये प्रोडक्ट्स Sony Centres, ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, Sony की वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
