55 से 65 इंच वाले धाकड़ TV ला रहा Sony: मिलेगी 4K क्वालिटी, दमदार पिक्चर और साउंड जैसे तगड़े फीचर्स

Sony BRAVIA 5 Series
X

65 की बड़ी स्क्रीन के साथ जल्द भारत आ रही Sony BRAVIA 5 Series टीवी।

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Sony भारत में नई Sony BRAVIA 5 सीरीज पेश करने जा रहा है। इनमें 55 इंच से लेकर 65 इंच तक की शानदार स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलेंगे।

Sony BRAVIA 5 Launched Update: जापानी कंपनी Sony भारत में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज का विस्तार करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है BRAVIA 5 (XR 50) सीरीज़ स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करेगा। यह टीवी 55-इंच और 65-इंच साइज में उपलब्ध होगी और इसे Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। इनकी प्रमोशनल माइक्रोसाइट अब अमेजन पर लाइव है, जिसमें इसके प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है, हालांकि लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

Sony BRAVIA 5 टीवी में क्या होगा खास?
Sony BRAVIA 5 सीरीज कंपनी के अपडेटेड Cognitive Processor XR से लैस होंगी। इनमें शानदार 4K HDR फुल ऐरे LED डिस्प्ले है। यह बेहतर चमक (अधिक ब्राइटनेस) और गहरे काले रंग के लिए XR Contrast Booster 10 को सपोर्ट करता है, साथ ही धुंधलापन और शोर को कम करने के लिए XR Clear Image की भी सुविधा भी है। स्क्रीन में ज़्यादा नैचुरल और वाइब्रेंट कलर्स के लिए XR Triluminos Pro और मिनी LED के सटीक नियंत्रण के लिए XR Backlight Master Drive भी शामिल है।

शानदार ऑडियो
ऑडियो के लिए, टीवी में फ्रेम ट्वीटर और Voice Zoom 3 के साथ एकॉस्टिक मल्टी-ऑडियो (Acoustic Multi-Audio) शामिल है। यह डॉल्बी एटमॉस, DTS:X और IMAX एन्हांस्ड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Acoustic Center Sync के साथ यूजर्स टीवी को Sony साउंडबार (HT-A9/HT-A7000) से जोड़कर TV को सेंटर स्पीकर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉयस असिस्टेंट के साथ मिलेंगे कई स्ट्रीमिंग ऐप
यह Google TV के साथ आता है, Netflix, Prime Video और Sony Pictures Core जैसे स्ट्रीमिंग ऐप के लिए बिल्ट-इन सपोर्ट प्रदान करता है। इतना ही नहीं, यह Apple AirPlay 2 और Google Cast दोनों को सपोर्ट करता है। वॉयस कंट्रोल के लिए Google Assistant भी बिल्ट-इन है।

अन्य फीचर्स
BRAVIA 5 खासतौर पर गेमिंग के लिए तैयार किया गया है। इसमें एक गेमिंग मेनू है और यह HDMI 2.1, 4K @ 120Hz, VRR (Variable Refresh Rate) और ALLM (Auto Low Latency Mode) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, PS5 के लिए खास फीचर्स जैसे HDR टोन मैपिंग और जेनर पिक्चर मोड भी दिए गए हैं।

यह टीवी BRAVIA Cam (अलग से खरीदना होगा) को भी सपोर्ट करता है, जो आपके कमरे के अनुसार ऑडियो और पिक्चर को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। ऊर्जा की खपत पर नज़र रखने और उसे मैनेज करने के लिए इसमें Eco Dashboard नाम का एक फीचर भी दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story