Solos के दो नए स्मार्ट चश्मे लॉन्च: AI, कैमरा और ChatGPT जैसे धांसू फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

Solos AirGo Vision Smart Glasses
Solos ने हांगकांग में हुए Smart Glasses Summit में अपने दो नए AI-पावर्ड स्मार्ट चश्मे- AirGo A5 और AirGo V2 लॉन्च किए हैं। ये चश्मे न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि इनमें ऐसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को और भी आसान बना सकते हैं। इनमें ChatGPT सपोर्ट, कैमरा, वॉयस असिस्टेंट और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं, जिससे ये चश्मे तकनीक और फैशन का बेहतरीन मेल बन जाते हैं। यहां हम इन ग्लासेस की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
Solos AirGo A5 और AirGo V2 की प्रमुख विशेषताएं:
AirGo A5: AirGo A5 ऑडियो के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इसका फ्रेम हल्का है और इसे “Hey Solos” बोलकर वॉइस असिस्टेंट को चालू किया जा सकता है। इसमें ऐसा ऑडियो सिस्टम है जो शोर में भी आपकी बात को साफ और निजी बनाए रखता है। यह चश्मा अपने आप ऑन और ऑफ हो जाता है और आपकी आवाज़ से आसानी से कमांड ले सकता है। खास बात यह है कि A5 पुराने AirGo 3 फ्रेम्स के साथ भी काम करता है, जिससे पुराने यूज़र्स को नया अपग्रेड लेना आसान हो जाता है।
AirGo V2: AirGo V2 खासतौर पर देखने और रिकॉर्डिंग के लिए बनाया गया है। इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है, जिससे वीडियो स्मूद और साफ बनते हैं। ये चश्मा कम पावर वाली Wi-Fi से लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकता है। यह Solos का नया सेकंड-जेनरेशन मॉडल है, जिसमें SolosChat 3.0 नाम का स्मार्ट AI फीचर है। इसके ज़रिए आप टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो और वीडियो के जरिए ChatGPT, Claude, Gemini और DeepSeek जैसे AI प्लेटफॉर्म्स से बात कर सकते हैं। इसमें भी A5 की तरह ही डायरेक्शनल ऑडियो और “Hey Solos” वाला वॉइस कंट्रोल है, लेकिन इसके अलावा इसमें लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
कीमत और उपलब्धता
AirGo A5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसकी कीमत $249 (लगभग ₹20,800) होगी। वहीं, AirGo V2 को 2025 के आखिरी तीन महीनों (Q4) में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत $299 (लगभग ₹25,000) रखी गई है। दोनों स्मार्ट चश्मों का डिज़ाइन मॉड्यूलर है, यानी इनमें बैटरियां और फ्रेम बदले जा सकते हैं। इन्हें Solos की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी SDK पार्टनर्स के साथ मिलकर इन स्मार्ट ग्लासेस को एक्सेसिबिलिटी और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में भी इस्तेमाल करने की दिशा में काम कर रही है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS