Samsung Sound Tower: घर हो या आउटडोर पार्टी, सैमसंग का 240W साउंड वाला स्पीकर मचाएगा धमाल, देखिए कीमत

Samsung Sound Tower 2026 Series Launched India
X

Samsung Sound Tower 2026 Series Launched India 

Samsung Sound Tower 2026 भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 240W पावरफुल साउंड, 18 घंटे की बैटरी, Party Lights+ और Auracast सपोर्ट मिलता है। जानें इसके फीचर्स, कीमत और पूरी डिटेल।

Samsung ने बुधवार को भारत में अपने नए Sound Tower 2026 लाइनअप के तहत दो नए स्पीकर्स लॉन्च किए। इसमें ST50F और ST40F नाम के दो मॉडल शामिल हैं, जो कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों स्पीकर्स को Sound Tower ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें Auracast Group Play और Stereo Play का सपोर्ट मिलता है। यूज़र्स इनमें गिटार कनेक्ट करके भी ऑडियो आउटपुट ले सकते हैं। Samsung Sound Tower 2026 लाइनअप में Party Lights+ फीचर भी दिया गया है, जिससे यूज़र्स कंपैनियन ऐप के जरिए LED लाइटिंग बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इनकी कीमत और पूरी डिटेल्स।

Samsung Sound Tower 2026 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

Samsung Sound Tower 2026 की शुरुआती कीमत भारत में ₹25,500 रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि दोनों मॉडल्स की अलग-अलग कीमत कितनी होगी। ये स्पीकर्स जल्द ही Samsung India ऑनलाइन स्टोर, अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। कंपनी इन्हें कम से कम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश करेगी।

Samsung Sound Tower 2026 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Sound Tower 2026 लाइनअप में शामिल ST50F और ST40F मॉडल्स में “अपग्रेडेड अकॉस्टिक आर्किटेक्चर” दिया गया है, जिससे बेहतर और संतुलित साउंड प्रोफाइल मिलता है। यह लाइनअप 240W तक का पीक आउटपुट देता है। इनमें डुअल वूफर सेटअप और वेवगाइड-असिस्टेड ट्वीटर्स दिए गए हैं, जो ज्यादा चौड़ी साउंड डिस्पर्शन और बेहतर क्लैरिटी देने का दावा करते हैं।

इसके अलावा, इन स्पीकर्स में कई साउंड मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें यूज़र अपने गाने के अनुसार बदल सकते हैं। ये Auracast Group Play और Stereo Play को सपोर्ट करते हैं, जिससे दो Sound Tower स्पीकर्स को आपस में जोड़ा जा सकता है। यूज़र एक स्पीकर को लेफ्ट चैनल और दूसरे को राइट चैनल के लिए असाइन कर सकते हैं, जिससे बेहतर साउंड सेपरेशन और सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

Samsung का दावा है कि Sound Tower ST50F एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देगा, जबकि ST40F में 12 घंटे तक का प्लेबैक मिलेगा। ST50F में बेहतर मूवमेंट के लिए टेलिस्कोपिक हैंडल और व्हील्स दिए गए हैं, जबकि ST40F में टॉप कैरी हैंडल मिलता है।

दोनों मॉडल्स को IPX4 रेटिंग मिली है, जो इन्हें धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा, Sound Tower 2026 लाइनअप में RGB LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे Party Lights+ कहा जाता है। इसे Samsung Sound Tower ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 5 मूड प्रीसेट्स और 6 डायनामिक लाइटिंग पैटर्न्स मिलते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story