Samsung Micro RGB TV: 115 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले वाले प्रीमियम स्मार्ट टीवी 2026 में होंगे लॉन्च, सैमसंग ने किया ऐलान

Samsung Micro RGB TV 2026
X

Samsung Micro RGB TV 2026

Samsung 2026 में अपने Micro RGB TV लाइनअप को एक्सपैंड करने जा रहा है। कंपनी 55 से 115 इंच तक के प्रीमियम स्मार्ट टीवी पेश करेगी, जो Micro RGB डिस्प्ले, AI इंजन, HDR सपोर्ट और Vision AI फीचर्स को सपोर्ट करेंगे।

Samsung Micro RGB TV 2026: सैमसंग अपनी प्रीमियम Micro RGB TV लाइनअप को एक्सपैंड करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 55 से लेकर 115 इंच तक के बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी साल 2026 में लॉन्च करेगा। नए टीवी में Samsung की एडवांस Micro RGB डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, AI-बेस्ड पिक्चर प्रोसेसिंग और बेहतर कलर एक्युरेसी दी जाएगी, जिससे हर फ्रेम में सिनेमाई अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्ट फीचर्स, AI-पावर्ड कंटेंट डिस्कवरी और इंटरेक्टिव टूल्स भी मौजूद होंगे, जो इसे हर लिविंग रूम के लिए परफेक्ट एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन बनाते हैं।

2026 में लॉन्च होगी Samsung Micro RGB TV लाइनअप

Samsung ने कन्फर्म किया है कि 2026 में उसका Micro RGB TV पोर्टफोलियो काफी बड़ा होगा। इसमें 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच, 100-इंच और 115-इंच साइज के नए मॉडल शामिल होंगे। 2025 में लॉन्च किए गए 115-इंच Micro RGB TV के आधार पर, आने वाली सीरीज़ में नया और बेहतर डिस्प्ले आर्किटेक्चर दिया जाएगा, जो सभी साइज में ज्यादा सटीक रंग, बेहतर क्लैरिटी और स्मूद मोशन देने में मदद करेगा।

इस लाइनअप की खासियत Samsung की Micro RGB डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जिसमें 100 माइक्रॉन से भी छोटे रेड, ग्रीन और ब्लू LED का इस्तेमाल किया गया है। ये LED अलग-अलग तरीके से रोशनी देते हैं, जिससे पारंपरिक LED पैनल की तुलना में ज्यादा बेहतर लाइट कंट्रोल और कलर एक्युरेसी मिलती है। इसके साथ Samsung इसमें AI-बेस्ड अपस्केलिंग और मोशन एन्हांसमेंट जैसे एडवांस पिक्चर प्रोसेसिंग फीचर्स भी दे रही है, जिससे ब्राइटनेस कंट्रोल और रियल-टाइम विजुअल क्वालिटी बेहतर होती है।

नया AI इंजन और बेहतर HDR सपोर्ट

2026 के Micro RGB TV में Samsung का नया AI इंजन दिया जाएगा, जो हर फ्रेम को बेहतर बनाकर ज्यादा क्लैरिटी और रियलिस्टिक अनुभव देगा। इसमें एडवांस HDR प्रोसेसिंग और बेहतर कलर एन्हांसमेंट फीचर्स शामिल हैं, जो डायनेमिक रेंज को बढ़ाते हैं और जटिल सीन में भी बारीक डिटेल्स को सुरक्षित रखते हैं। Samsung ने यह भी पुष्टि की है कि ये टीवी BT.2020 कलर स्पेस को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे, जिससे ज्यादा रंगों को सटीक तरीके से दिखाया जा सकेगा।

स्मार्ट फीचर्स और ऑडियो में भी सुधार

बेहतर विजुअल्स के अलावा, इस नई सीरीज़ में स्मार्ट फीचर्स और ऑडियो को भी अपग्रेड किया गया है। Samsung का अपडेटेड Vision AI प्लेटफॉर्म अब Bixby के जरिए कन्वर्सेशनल इंटरैक्शन, स्मार्ट कंटेंट डिस्कवरी और लाइव ट्रांसलेशन व जनरेटिव वॉलपेपर जैसे AI-आधारित फीचर्स का सपोर्ट देगा।

Samsung अपनी नई Micro RGB TV सीरीज़ को CES 2026 (लास वेगास) में शोकेस करेगी, जहां कंपनी यह दिखाएगी कि वह अलग-अलग स्क्रीन साइज में प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट को किस तरह नया रूप देना चाहती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story