Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 की इमेज लीक: लॉन्च से पहले देखें फोन का खास डिजाइन

Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 Image Leak
सैमसंग भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले फोन की पहली झलक सामने आई है, जिससे फोल्डेबल हैडंसेट के डिजाइन और एक्सेसरीज से पर्दा उठ गया है। आगामी Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में 9 जुलाई को इन फोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इन लीक तस्वीरों में फोल्ड 7 और फ्लिप 7 के लिए नए केस, रंग और स्क्रीन प्रोटेक्टर्स भी नजर आए हैं, जो इनके स्टाइल और प्रोटेक्शन को नया रूप देंगे।
क्या सामने आया है लीक में?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस बार भी अपने फोल्डेबल फोन्स के लिए आकर्षक और प्रैक्टिकल एक्सेसरीज़ पेश करने की तैयारी में है। Android Headlines द्वारा लीक की गई तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी Samsung Galaxy Z Fold 7 के लिए कंपनी तीन प्रकार के केस लॉन्च कर सकती है- Clear Case, Carbon Shield Case और Silicone Case। Clear Case फोन के रियर हिस्से को कवर करता है और इसमें "Fold" शब्द उकेरा गया है, जो इसे एक यूनिक लुक देता है।
Carbon Shield Case को कवर डिस्प्ले की सुरक्षा को ध्यान में रखकर खास डिजाइन किया गया है। वहीं, Silicone Case को चार आकर्षक रंग विकल्पों ब्लैक, ब्लू, ग्रे और मिंट में पेश किया जाएगा, जिसमें एक इन-बिल्ट किकस्टैंड भी होगा, जो फोन को खड़ा करने में मदद करेगा। ये सभी एक्सेसरीज़ न केवल फोन को सुरक्षित रखेंगी, बल्कि इसके प्रीमियम लुक को भी और बेहतर बनाएंगी। इसके अलावा, दोनों डिवाइसेज़ के लिए पहली-पार्टी एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन प्रोटेक्टर भी लीक में सामने आया है, जो कवर डिस्प्ले को स्क्रैच और ग्लेयर से बचाएगा।
Galaxy Z Flip 7 के लिए एक्सेसरीज़ की लीक डिटेल्स
Galaxy Z Fold 7 की तरह ही, Galaxy Z Flip 7 के लिए भी सैमसंग की ओर से कई नए और स्टाइलिश केस लीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस के लिए Clear Case, Kindsuit Case (फॉक्स लेदर) और Silicone Ring Case जैसे विकल्प उपलब्ध होंगे। Clear Case दो वेरिएंट्स में आ सकता है। एक वेरिएंट में एक रिंग दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए बिल्ट-इन मैग्नेट मौजूद हैं। Kindsuit Case फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आएगा और इसे ब्लैक, कैमल और टोप जैसे प्रीमियम रंगों में पेश किया जाएगा। वहीं, Silicone Ring Case को ब्लैक, ब्लू, कोरल, मिंट और रेड जैसे वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यूजर्स अपनी स्टाइल के अनुसार केस चुन सकेंगे।
इसके अलावा, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 दोनों के लिए एक पहली-पार्टी एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन प्रोटेक्टर भी लीक हुआ है। यह स्क्रीन प्रोटेक्टर खासतौर पर कवर डिस्प्ले की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो डिवाइस को स्क्रैच, स्मज और ग्लेयर से बचाने में मदद करेगा। इन सभी एक्सेसरीज़ के साथ, सैमसंग अपने फोल्डेबल फोन्स को न केवल स्टाइलिश बल्कि ज्यादा प्रोटेक्टिव भी बनाने की कोशिश कर रही है।
डिजाइन में क्या है नया?
लीक तस्वीरों से पता चलता है कि Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 अपने पुराने मॉडलों की तुलना में कुछ हद तक स्लीक और परिष्कृत डिज़ाइन के साथ आ सकते हैं। Z Fold 7 में फ्लैट किनारे और अधिक कॉम्पैक्ट हिंग की झलक दिखाई दे रही है, जबकि Z Flip 7 में डुअल-टोन फिनिश और सेंटर्ड फोल्डिंग लाइन नज़र आ रही है।
कब होगा लॉन्च?
सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 9 जुलाई 2025 को Galaxy Unpacked इवेंट में इन फोल्डेबल फोन्स को ग्लोबली पेश किया जाएगा। भारत में भी इसी दिन या उसके तुरंत बाद इनकी लॉन्चिंग और प्री-बुकिंग शुरू हो सकती है।