Samsung Galaxy Watch पर ₹5000 की तगड़ी छूट: अमेजन से पाएं सिर्फ ₹18,999 में, जानें कैसे पाएं डील

Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE
Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE पर अमेज़न इंडिया पर ₹5000 तक की बंपर छूट के साथ देखी गई है। छूट के साथ इस घड़ी को केवल ₹18,999 मे खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। इसलिए बिना देरी किए इस शानदार डील का ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में जानते हैं।
Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE का ऑफर प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक LTE स्मार्टवॉच को अमेजन पर ₹23,999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है। लेकिन अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो ₹5000 की छूट मिलती है, जिससे अंतिम कीमत ₹18,999 हो जाती है। यह छूट केवल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड तक सीमित नहीं है , अन्य क्रेडिट कार्ड्स पर भी ₹4000 तक की छूट उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक LTE दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। खास बात यह है कि ₹4000 की तत्काल छूट सभी बैंक कार्ड्स पर लागू होती है, बशर्ते कि ऑर्डर ₹14,000 से अधिक का हो।
Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE के फीचर्स
इसमें 5nm प्रोसेस पर आधारित Exynos W930 SoC, 2GB RAM और 16GB स्टोरेज है। इसमें 1.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 480 पिक्सल है। बैटरी को भी थोड़ा अपग्रेड किया गया है – 410mAh से बढ़ाकर 425mAh कर दी गई है, और इसमें 10W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
यह वॉच धूल, पानी और झटकों से सुरक्षित है – इसकी पुष्टि 5ATM + IP68 और MIL-STD 810H जैसे सर्टिफिकेशनों से होती है। स्टेनलेस स्टील केस और घूमने वाली बेज़ल के साथ बनी यह वॉच, एल्यूमिनियम से बनी Watch 5 की तुलना में एक अपग्रेड है।
