सैमसंग का धमाका: 10.9 इंच डिस्प्ले और 8,000 mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab S10 Lite
Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने अपने टैबलेट लाइनअप में एक नया मॉडल ऐड किया है। कंपनी की यह नया टैबलेट गैलेक्सी टैब S10 लाइट है, जिसे दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह टैबलेट मोबाइल प्रोडक्टिविटी, कंटेंट क्रिएशन और मीडिया कंजम्पशन के लिए डिजाइन किया गया है। टैबलेट 4 सितंबर से ग्रे, सिल्वर और कोरल रेड कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए इसकी कीमत और अन्य खासियतों के बारे में जान लेते हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite में क्या है खास?
इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत है इसका 10.9 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, जो 600 nits तक की ब्राइटनेस देता है। इसमें ब्लू लाइट को कम करने की टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी आंखों पर जोर नहीं पड़ता। खास बात ये है कि कंपनी ने टैबलेट के साथ S पेन भी दे रही है, जिससे यूजर्स आसानी से नोट्स ले सकते हैं या ड्रॉइंग कर सकते हैं।
हाई परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर से लैस
गैलेक्सी टैब S10 लाइट में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है और यह Android 15 पर काम करेगा। सैमसंग ने 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। टैबलेट में 8,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
#GalaxyTabS10 Lite 9/19(金)国内発売決定📢
— Samsung Japan (@SamsungJPN) August 25, 2025
✔没入感のあるディスプレイ
✔長時間の安定パフォーマンス
✔Sペン搭載で創造力を解放
日常を彩る高機能タブレットをお試しくださいね🎨
おトクなキャンペーンもお見逃しなく!9/4(木)より順次受付開始です👀
▼詳細はコチラhttps://t.co/r6dcEiuWzK pic.twitter.com/ZxUtXVe2VV
कैमरा और स्टोरेज
टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। यह 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसके साथ माइक्रोSD स्लॉट भी मिलेगा। इससे स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Tab S10 Lite की वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत €399 (लगभग 40,855 रुपए) और 5G वेरिएंट €459 (लगभग 46,995 रुपए) से शुरू होगी। टैबलेट 4 सितंबर से वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगा।
