सिर्फ ₹12,999 में Samsung का नया टैबलेट लॉन्च: 8.7-इंच डिस्प्ले, 5100mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट सिर्फ 12,999 रुपए में लॉन्च हुआ।
Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च हो चुका है। गैलेक्सी A सीरीज का यह लेटेस्ट टैबलेट दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने भारत में टैबलेट को केवल ₹12,999 की कीमत पर पेश किया गया है। डिवाइस ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7 इंच का डिस्प्ले है।
Galaxy Tab A11 दो रंगों में उपलब्ध है और इसमें 5,100mAh की बैटरी है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। चलिए अब इसकी कीमत और खासियतों के बारें में विस्तार से जानें।
Samsung Galaxy Tab A11 की भारत में कीमत
Samsung Galaxy Tab A11 की भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज (वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ) की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है।गैलेक्सी टैब A11 के मोबाइल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 4GB + 64GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए 15,999 रुपये और 20,999 रुपये है। यह ग्रे और सिल्वर रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Tab A11 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7-इंच HD+ (800x1,340 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है। टैबलेट में 2.2GHz CPU स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है।गैलेक्सी टैब A11 में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। पीछे की तरफ, टैबलेट में ऑटोफोकस वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
गैलेक्सी टैब A11 में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, QZSS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं। सैमसंग ने इस टैबलेट में डॉल्बी सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर दिए हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 और गैलेक्सी टैब A9+ की तरह, नए सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 में 5,100mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 211.0×124.7×8.0 मिमी और वज़न 337 ग्राम है।
