Samsung Galaxy S26 Ultra: पावरफुल 5,200mAh बैटरी के साथ 2026 में होगा लॉन्च, लीक हुई डिटेल्स

Samsung Galaxy S26 Ultra भारत में 5200mah बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च।
Samsung Galaxy S26 Ultra: सैमसंग अपनी फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज का विस्तार करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है ब्रांड अनपने सबसे प्रीमियम मॉडल Samsung Galaxy S26 Ultra पर काम कर रहा है। हालिया लीक के मुताबिक, गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 5,200mAh की बैटरी होगी, जो इसके पिछले मॉडल Galaxy S25 Ultra से थोड़ी बड़ी है।
अगर यह बात सच होती है, तो यह बैटरी के मामले में एक बड़ा अपग्रेड होगा। आइए अब इसकी अन्य डिटेल्स पर भी नजर डालें।
Samsung Galaxy S26 Ultra: संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर लगातार नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह मॉडल अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। फिलहाल Galaxy S25 Ultra फोन 5,000mAh बैटरी से लैस है। पिछले कई Ultra मॉडल भी इसी बैटरी क्षमता के साथ लॉन्च हुए थे। ऐसे में 5,200mAh तक बैटरी बढ़ना एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण अपग्रेड माना जा रहा है। आजकल तो कई किफायती स्मार्टफोन में 7,000mAh या इससे ज्यादा बैटरी भी मिलने लगी है।
पहले कुछ लीक में कहा गया था कि Galaxy S26 Ultra में सिर्फ 4,855mAh की बैटरी होगी, जिससे यह पिछले वेरिएंट से कम हो जाती। लेकिन नई लीक इस दावे को गलत साबित कर रही है और बड़ी बैटरी की उम्मीद बढ़ गई है। बैटरी के साथ-साथ यह भी अनुमान है कि फोन में 60W वायर्ड चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
डिज़ाइन की बात करें तो आने वाले हफ्तों में और जानकारी मिल सकती है। अभी तक लीक हुई रिपोर्टों के अनुसार फोन में फ्लैट-एज डिस्प्ले, पंच-होल कैमरा और राउंडेड कॉर्नर्स मिल सकते हैं। कैमरा सेटअप भी काफी पावरफुल बताया जा रहा है—जिसमें 200MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP सेंसर के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर के मामले में Samsung अलग-अलग क्षेत्रों में अलग चिपसेट दे सकता है। कुछ देशों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 और कुछ में Exynos 2600 प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिस्प्ले काफी बड़ा होने वाला है, जिसकी साइज़ लगभग 6.9 इंच बताई जा रही है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S26 सीरीज़ को कंपनी जनवरी में लॉन्च कर सकती है।
