33% फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा Samsung Galaxy S26 Ultra, लीक रिपोर्ट में सामने आए फीचर्स

Samsung Galaxy S26 Ultra Charging Specifications
Samsung Galaxy S26 Ultra जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस हैंडसेट को Galaxy S25 Ultra के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। हालिया लीक के अनुसार, इस स्मार्टफोन में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, जिनमें चार्जिंग स्पीड में सुधार भी शामिल है। एक टिप्सटर ने दावा किया है कि यह फ्लैगशिप फोन इस साल के मॉडल की तुलना में 33 प्रतिशत तेज चार्जिंग प्रदान करेगा। इससे यूजर्स को पहले कई गुना ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
Samsung Galaxy S26 Ultra Charging Specifications (संभावित)
टिप्सटर PhoneArt (@UniverseIce) के अनुसार, Galaxy S26 Ultra की चार्जिंग स्पेसिफिकेशन पहले सामने आई अफवाहों के समान ही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हाल ही में Galaxy S26 Ultra (SM-S9480), Galaxy S26 Pro (SM-S9470), और स्टैंडर्ड Galaxy S26 (SM-S9420) को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। वहां की लिस्टिंग में Galaxy S26 Ultra के लिए 45W चार्जिंग का ज़िक्र था, जो कि पहले लीक हुई जानकारी से मेल नहीं खाती।
हालांकि, अगर टिप्सटर की बात मानी जाए, तो Samsung अगले साल Galaxy S26 Ultra में आखिरकार तेज़ चार्जिंग की सुविधा दे सकता है। वहीं, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 मॉडल्स में अभी भी 25W चार्जिंग सपोर्ट ही रहने की संभावना है, जैसा कि मौजूदा मॉडल्स में मिलता है।
बैटरी साइज में नहीं होगा कोई बदलाव
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra में 5000mAh की बैटरी ही दी जाएगी, जो कि Galaxy S25 Ultra के समान है। गौरतलब है कि Samsung ने सबसे पहले 2020 में Galaxy S20 Ultra में 5000mAh बैटरी दी थी और तब से यह साइज बदला नहीं गया है।
