Samsung Galaxy S26 Ultra: 25 फरवरी को मचेगा तहलका! 200MP कैमरा और 'टाइटेनियम बॉडी' के साथ आ रहा है Android का 'बाप'

Samsung Galaxy S26 Series Launch Date Leak
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 सीरीज को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। यह सीरीज जनवरी 2025 में लॉन्च हुई Galaxy S25 लाइनअप की उत्तराधिकारी होगी। माना जा रहा है कि इस आगामी सीरीज में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra मॉडल शामिल होंगे।
Samsung के इन कथित स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट को लेकर पहले भी कई तरह की अटकलें सामने आ चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में जनवरी के आखिर में लॉन्च का दावा किया गया था, जबकि कुछ में फरवरी के अंत में लॉन्च की बात कही गई थी। अब एक मशहूर टिप्स्टर ने इन फोन्स की लॉन्च डेट को लेकर नया खुलासा किया है। जानिए पूरी डिटेल्स और फीचर्स।
Samsung Galaxy S26 सीरीज कब होगी लॉन्च?
X (पहले Twitter) पर पोस्ट किए गए एक अपडेट में टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने दावा किया है कि Samsung Galaxy S26 सीरीज़ को 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस टिप्स्टर का रिकॉर्ड काफी भरोसेमंद माना जाता है, क्योंकि वह पहले भी कई अपकमिंग डिवाइसेज़ से जुड़ी सटीक जानकारियां और मार्केटिंग मटीरियल लीक कर चुके हैं। यह दावा नवंबर 2025 की एक रिपोर्ट से भी मेल खाता है, जिसमें Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra के लिए इसी लॉन्च डेट की बात कही गई थी।
अगर ये लीक सही साबित होते हैं, तो Samsung इस साल अपना Galaxy Unpacked इवेंट करीब एक महीने की देरी से आयोजित करेगा, क्योंकि आमतौर पर यह इवेंट जनवरी के अंत तक हो जाता है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च में देरी की वजह “प्रोडक्ट लाइनअप एडजस्टमेंट” बताई जा रही है।
सेल डेट भी हो सकती है लेट
इतना ही नहीं, Samsung Galaxy S26 सीरीज़ की बिक्री भी लॉन्च के काफी बाद शुरू हो सकती है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोन्स लॉन्च के करीब एक महीने बाद, यानी मार्च के आखिर तक, बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि Samsung Galaxy Unpacked 2026 इवेंट को जनवरी के आखिर में आयोजित कर सकता है, जहां Galaxy S26 सीरीज़ को पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए इन जानकारियों को थोड़ी सावधानी के साथ लेना चाहिए। आने वाले दिनों में Galaxy S26 लाइनअप को लेकर और जानकारी सामने आ सकती है।
Galaxy S26 सीरीज़ की कीमत बढ़ने की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung को Galaxy S26 सीरीज़ की कीमतों को कंट्रोल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह मेमोरी और स्टोरेज कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत बताई जा रही है। ऐसे में कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमतें पिछली पीढ़ी के मुकाबले काफी ज्यादा रख सकती है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy S26 लाइनअप के कुछ मार्केट्स (जैसे दक्षिण कोरिया) में 2nm Exynos 2600 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जबकि अन्य देशों में यह स्मार्टफोन्स Qualcomm के ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।
