Samsung Galaxy S26 सीरीज: सैमसंग ला रहा स्लिम और हल्के 5G फोन, iPhone 17 से भी होंगे पतले; देखें फीचर्स

Samsung Galaxy S26 Series
सैमसंग स्मार्टफोन मार्केट में भूचाल लाने वाला हैं। कंपनी अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S26 को लॉन्च करने की तैयारी है। इस गैलेक्सी S सीरीज में तीन हैंडसेट- Galaxy S26 Ultra , Galaxy S26 और Galaxy S26+ मॉडल शामिल हो सकता है।
एक विश्वसनीय टिपस्टर ने आगामी Galaxy S सीरीज स्मार्टफोन्स के डायमेंशन और डिजाइन की डिटेल्स शेयर की है। इसके मुताबिक, Galaxy S26 Ultra और Galaxy S26 अपने पिछले मॉडलों से भी पतले और हल्के हो सकते हैं। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि पूरी लाइनअप iPhone 17 सीरीज की तुलना में काफी स्लिम और हल्की हो सकती है।
Samsung Galaxy S26+ के फीचर्स और खासियत
टिपस्टर Ice Universe ने हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज की मोटाई और वजन की तुलना कथित Samsung Galaxy S26 सीरीज से की है। रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैगशिप Samsung Galaxy S26 Ultra की मोटाई 7.9mm और वजन लगभग 214g हो सकता है। वहीं, Samsung Galaxy S26 और Galaxy S26+ की मोटाई और वजन क्रमशः 6.9mm (164g) और 7.3mm (191g) हो सकते हैं।
अगर यह सच साबित होता है, तो Samsung Galaxy S26 सीरीज के Ultra और स्टैंडर्ड मॉडल अपने पिछले Galaxy S25 Ultra और Galaxy S25 से पतले और हल्के हो सकते हैं। इस साल का फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra 8.2mm मोटा और लगभग 218g वजन का है, जबकि Galaxy S25 की मोटाई 7.2mm और वजन 168g है।
दिलचस्प बात यह है कि Samsung Galaxy S26+ की मोटाई अपने पिछले मॉडल Galaxy S25+ के समान हो सकती है, लेकिन इसका वजन Galaxy S25+ (7.3mm मोटा और 190g वजन) से अधिक हो सकता है। इसका मतलब है कि पूरी Samsung Galaxy S26 लानअप iPhone 17 सीरीज से पतली और हल्की हो सकती है। तुलना के लिए, स्टैंडर्ड iPhone 17 की मोटाई 7.95mm और वजन 177g है। वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की मोटाई 8.75mm है, और उनका वजन क्रमशः 204g और 231g है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज कब होगी लॉन्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 सीरीज जनवरी 2026 के अंत में लॉन्च हो सकती है। जबकि पिछली लीक रिपोर्ट में कहा गया था यह फोन 25 फरवरी, 2026 से पहले पेश किए जा सकते हैं। इस लाइनअप के हैंडसेट्स की बिक्री फरवरी की शुरुआत में शुरू हो सकती है। फोन में Qualcomm का फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की संभावना है।
हालांकि, कुछ बाजारों में इसे Samsung का Exynos 2600 चिपसेट मिलेगा, जो अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इसके अलावा, Galaxy S26 और Galaxy S26+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जबकि Ultra मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
