200MP कैमरा वाला Samsung का प्रीमियम फोन हुआ सस्ता: ₹24,000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा पहली बार, देखें डिटेल

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट।
क्या आप कोई हाई-एंड फीचर्स से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना का प्लान कर रहे हैं, तो आप Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर विचार कर सकते हैं। यह हैंडसेट भारत में जनवरी 2025 में हुआ है, जो इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक है। यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 200MP का बेहतरीन कैमरा मिलता है। खास बात है कि अभी यह फोन Flipkart पर अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है।
अभी आप इस हैंडसेट को पूरे 24 हजार की छूट के साथ अपना बना सकते हैं। आइए अब इस हैंडसेट के ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर अब ग्राहक Samsung Galaxy S25 Ultra को Rs 1,09,999 में खरीद सकते हैं, जो इसकी लॉन्च कीमत से Rs 20,000 कम है। इसके अलावा, अगर आप Flipkart Axis या SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Rs 4,000 का और डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कुल कीमत लगभग Rs 1,05,000 हो जाएगी।
इसके अलावा, अगर आपके पास पुराना फोन है, तो आप उसे ट्रेड करके Rs 68,050 तक की छूट पा सकते हैं, यह आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।
आप EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं, जिसमें महीने का भुगतान Rs 3,868 से शुरू होगा। ध्यान रखें कि आपको कुछ और छिपी हुई फीस भी चुकानी पड़ सकती है, जो आपके बैंक के नियमों पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, Flipkart पर एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का AMOLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रॉलिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग का अनुभव शानदार होता है। डिवाइस में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है और इसे 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 5,000 mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग है।
कैमरा की बात करें तो, इसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप, 10MP टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है।
