Samsung Galaxy S25 Edge: कल लॉन्च होगा 200Mp कैमरा वाला सबसे पतला फोन, iPhone 17 Air को देगा टक्कर

Samsung Galaxy S25 Edge
X

सैमसंग का 200Mp कैमरा वाला सबसे पतला फोन कल होगा लॉन्च।

सैमसंग कल Galaxy S25 Edge फोन को लॉन्च करेगा। इसमें शानदार 200Mp कैमरा और सुपर स्लिम बॉडी है, जो iPhone 17 Air को टक्कर देगा।

Samsung Galaxy S25 Edge Launch: दक्षिण कोरियाई टेक जायंट Samsung का सुपर स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge जोरदार एंट्री मारने के लिए तैयार है। कंपनी इस कम्पैक्ट और स्लिम स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य ग्लोबली मार्केट में कल यानी 13 मई 2025 को लॉन्च करेगा। यह साल 2025 के मोस्ट अवेटेड डिवाइस में से एक हैडंसेट है, जो बाजार में iPhone 17 Air जैसे स्मार्टफोन्स के साथ सीधा मुकाबला करेगा।

ब्रांड ने Galaxy S25 Edge के डिज़ाइन, मोटाई, वजन और कैमरा डिटेल्स पहले ही शेयर कर दिए हैं। अन्य स्पेसिफिकेशंस लीक के माध्यम से सामने आए हैं, जिससे डिवाइस की लगभग पूरी डिटेल्स और फीचर्स सामने आ चुके है। ऐसे में हम यहां आपको फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल, लाइव इवेंट, कीमत और सभी फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge: लॉन्च को कहां देखें लाइव?
सैमसंग ने आगामी फोन Galaxy S25 Edge के आधिकारिक लॉन्च इवेंट का टाइटल- Beyond Slim रखा है। Beyond Slim इवेटं के तहत गैलेक्सी एस25 एज कल यानी 13 मई 2025 को सुबह 5:30 बजे IST पर शुरू होगा। इसका लाइवस्ट्रीम samsung.com और Samsung के आधिकारिक YouTube चैनल पर उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S25 Edge: स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

डिज़ाइन और डिस्प्ले:
सैमसंग के नए Galaxy S25 Edge की मोटाई केवल 5.8mm होगी, और इसमें स्लिम कैमरा बंप होगा। इसका वजन 170 ग्राम होगा, जिससे यह लॉन्च के बाद सबसे हल्के स्मार्टफोन्स में से एक बन जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें S25 Ultra की तरह टाइटेनियम फ्रेम होगा या S25/S25 Plus की तरह एल्युमिनियम फ्रेम। फोन में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Ceramic 2 की सुरक्षा होगी।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर:
फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट या Samsung का इन-हाउस Exynos चिपसेट हो सकता है। इसमें कम से कम 12GB RAM और 256GB से 1TB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। Galaxy S25 Edge, Android 15 आधारित One UI 7 पर चलेगा। बैटरी 3,900mAh की हो सकती है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

डुअल रियर कैमरा:
फोन में 200MP का मुख्य कैमरा हो सकता है, जो शायद S25 Ultra के ISOCELL HP2 सेंसर का एडवांस वर्जन होगा। दूसरा कैमरा अल्ट्रावाइड या टेलीफोटो लेंस हो सकता है। इसके स्लिम फॉर्म फैक्टर के कारण Samsung को फ्लैगशिप-लेवल फोटोग्राफी अनुभव देने के लिए कैमरा असेंबली में काफी बदलाव करने पड़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge: अपेक्षित कीमत
स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, मार्केट में Galaxy S25 Edge की पोज़िशन Galaxy S25 और S25 Ultra के बीच होगी। ऐसे में इसकी कीमत भी इन्हीं के बीच रखी जा सकती है। उम्मीद है कि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब ₹1,10,000 हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story