₹47,000 सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: 200MP कैमरा और AI फीचर्स से है लैस, देखें ऑफर डिटेल

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Discount Price
X

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Discount Price

सैमसंग का फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra अमेजन पर ₹47,000 की तगड़ी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन में गैलेक्सी AI, 200MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। देखें ऑफर डिटेल।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Discount Price: अगर आप एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। Samsung के पावरफुल फीचर्स से लैस Galaxy S24 Ultra 5G स्मार्टफोन पर अब तक की रिकॉर्ड छूट के साथ मिल रहा है। 200MP के प्रो विज़ुअल इंजन कैमरा, लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Galaxy AI जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह फोन ₹47,000 की जबरदस्त छूट के साथ मिल रहा है। Amazon पर उपलब्ध इस डील में सीमित समय के लिए ऑफर लागू है। जानें पूरी डिटेल और ऑफर का फायदा कैसे उठाएं।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: ऑफर प्राइस
सैमसंग Galaxy S24 Ultra 5G का 12जीबी+ 256GB मॉडल वर्तमान में अमेजन पर 35 प्रतिशत की छूट के साथ ₹87,999 में लिस्टिड है। जबकि इसका MRP प्राइस 1,34,999 रुपए है, लेकिन आप अभी इसे 47 हजार की छूट के साथ अपना बना सकते हैं। इसके साथ ही, फोन पर अच्छा-खासा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर कंपनी की पॉलिसी और आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: फीचर्स -स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Ultra फोन Galaxy AI के साथ आता है, जो आपको स्मार्टफोन से क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी का एक नया अनुभव देता है। आप इसमें टेक्स्ट को रियल टाइम में ट्रांसलेट कर सकते हैं, स्मार्ट तरीके से फोटो एडिट कर सकते हैं और कई AI फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिज़ाइन की बात करें तो यह फोन बेहद मजबूत और प्रीमियम लुक वाला है। इसमें टाइटेनियम बॉडी और बड़ा 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो देखने में भी शानदार लगता है और टिकाऊ भी है। कैमरा इसका सबसे बड़ा आकर्षण है। यह फोन 200MP कैमरा और ProVisual इंजन के साथ आता है, जो हर फोटो को बेहतरीन बना देता है। AI तकनीक फोटो में रंगों को बेहतर बनाती है, शोर (noise) कम करती है और डिटेल्स को उभारती है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को बेहद आसान बनाता है। इसमें रे ट्रेसिंग फीचर भी है, जिससे गेमिंग में रियल टाइम लाइट और शैडो इफेक्ट मिलते हैं। इसके अलावा फोन में इनबिल्ट S पेन भी दिया गया है, जिससे आप नोट्स लिख सकते हैं, स्केच बना सकते हैं या फोन को बिना टच किए भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह S Pen खासतौर पर प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story