Samsung Galaxy S24 FE हुआ सस्ता: Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले मिल रही ₹25,000 की शानदार छूट

Samsung Galaxy S24 FE पर मिल रहा 25 हजार का डिस्काउंट।
Samsung अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 FE को 4 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन कंपनी ने उससे पहले अपने मौजूदा मॉडल Galaxy S24 FE की कीमत में बड़ी कीमत कटौती कर दी है। अब यह स्मार्टफोन अमेजन पर ₹25,000 से ज्यादा की धमाकेदार छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे यह प्रीमियम फीचर्स वाला डिवाइस बेहद किफायती दाम पर मिल रहा है। यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको Galaxy S24 FE के बारें में विचार जरूर करना चाहिए।
इसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 4700mAh की बैटरी है, जो 25W वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए अब इसके ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स देखें।
Samsung Galaxy S24 FE: अमेजन का ऑफर प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इसका M.R.P. ₹59,999 है, लेकिन फिलहाल इसे केवल ₹34,899 में खरीदा जा सकता है, जो लगभग 42% की बड़ी बचत है। इसके अलावा, SBI डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए ₹50 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, बशर्ते खरीदारी ₹1,000 या उससे अधिक हो।
अगर आप अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो प्राइम मेंबर्स को 5% तक कैशबैक मिलेगा, जबकि अन्य यूजर्स को 3% तक कैशबैक का फायदा मिलेगा (यह ऑफर EMI ऑर्डर्स और बिज़नेस ट्रांजेक्शन्स पर लागू नहीं है)। साथ ही, अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो एक्सचेंज ऑफर के तहत आप ₹32,500 तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। कुल मिलाकर, यह ऑफर Samsung Galaxy S24 FE को खरीदने के लिए काफी किफायती और आकर्षक बना देता है।
Samsung Galaxy S24 FE: स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच का Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल से सुरक्षित है और आकस्मिक पानी के छींटों से बच सकता है।
फोन में Exynos 2400e चिपसेट है, जो 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। फ्रंट में 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और यह फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
इस डिवाइस में 4700 mAh की बैटरी है, जो 25W वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो सामान्य उपयोग पर एक दिन तक आराम से चल सकती है।
