अगले हफ्ते आ रहा Samsung Galaxy M36: मिलेंगे AI Select और Circle to Search जैसे स्मार्ट टूल्स, सामने आया टीजर

Samsung Galaxy M36
Samsung Galaxy M36 5G India Launch: सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M36 5G को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस बार Galaxy M36 5G एक बिल्कुल नया डिज़ाइन लेकर आ रहा है। ब्रांड ने आधिकारिक लॉन्च डेट के साथ-साथ इसके रियर डिज़ाइन, कैमरा स्पेसिफिकेशन और अन्य खूबियों का भी खुलासा हो चुका है। तो आइए जानते हैं इस आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ।
Samsung Galaxy M36 टीज़र
दक्षिण कोरियाई टेक जायंट Samsung ने पुष्टि की है कि यह मॉडल भारत में 27 जून 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Samsung ने कई टीजर पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें डिवाइस के कैमरा सेटअप और नए डिजाइन को दिखाया गया है। सबसे पहला ध्यान आकर्षित करने वाला बदलाव है इसके पीछे का डिज़ाइन। जहां Galaxy M35 में तीन अलग-अलग कैमरा कटआउट थे, वहीं अब Galaxy M36 में ओवल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन
टीज़र्स से यह भी पुष्टि हुई है कि पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए सामने की तरफ 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो इस बार टीयर ड्रॉप नॉच में स्थित है (पिछले मॉडल के पंच-होल कटआउट के विपरीत)।
फोन में डुअल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन, और Circle to Search जैसे फीचर्स भी होंगे। इसकी बॉडी काफी पतली सिर्फ 7.7mm मोटी है।
AI फीचर्स और प्रोसेसर
टीज़र ने तीन रंग विकल्पों की पुष्टि की है, जिसमें वेलवेट ब्लैक (Velvet Black), ऑरेंज हेज़ (Orange Haze) और सेरेन ग्रीन (Serene Green) शामिल हैं। फोन में कई नए AI सेलेक्ट जैसे नए AI संचालित टूल भी हैं जो काम और ऑर्गनाइजेशन में, Object Eraser, Image Clipper, और बहुत कुछ में मदद कर सकते हैं। Samsung Galaxy M36 में Exynos 1380 SoC प्रोसेसर हो सकता है और इसमें FHD+ रेजोलूशन वाला Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।