₹13,000 के प्रीमियम ईयरबड्स लाया Samsung: 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स

Samsung Galaxy Buds 3 FE
X

Samsung Galaxy Buds 3 FE

Samsung Galaxy Buds 3 FE भारत में लॉन्च हो गए है। इनकी कीमक 13,000 रुपए रखी गई है। इनमें 30 घंटे की बैटरी लाइफ और गैलेक्सी AI फीचर्स होंगे।

सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में Galaxy Buds 3 FE लॉन्च कर दिए हैं। ये नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट Active Noise Cancellation (ANC) और Crystal Clear Call तकनीक के साथ आते हैं। इसमें 11mm के वन-वे डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और यह IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट है। ये ईयरफोन चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखते है। ये Galaxy AI फीचर्स और हैंड्स-फ्री गूगल Gemini एक्सेस को भी सपोर्ट करते हैं।

Samsung Galaxy Buds 3 FE की भारत में कीमत

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE की कीमत भारत में ₹12,999 रखी गई है। ये ईयरबड्स ब्लैक और ग्रे दो रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं। कंपनी की ओर से ग्राहकों को ₹3,000 तक का कैशबैक या अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है, जो चुनिंदा बैंक कार्ड पर मान्य होगा। फिलहाल यह प्रोडक्ट प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू होगी। ग्राहक इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy Buds 3 FE के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE एक प्रीमियम इन-ईयर डिज़ाइन के साथ आते हैं, जिनमें 11mm के डायनामिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर साउंड क्वालिटी का अनुभव देने का दावा करते हैं। इन ईयरबड्स में Active Noise Cancellation (ANC) के साथ Ambient Sound मोड भी मौजूद है, जिससे आप ज़रूरत के मुताबिक बैकग्राउंड नॉइज़ को कंट्रोल कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए, इसमें तीन माइक्रोफोन लगे हैं जो Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी के जरिए शोरगुल में भी साफ आवाज़ पहुंचाने में मदद करते हैं। ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए यह 360 Audio सपोर्ट करते हैं, जो आपको सराउंड साउंड जैसा इमर्सिव फील देता है।

यूजर इंटरफेस को आसान बनाने के लिए बड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं, जहां यूज़र स्टेम को पिंच करके या स्वाइप करके वॉल्यूम और अन्य फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से यह बड्स Bluetooth 5.4, SSC (Samsung Seamless Codec), AAC, और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। साथ ही, Auto Switch फीचर के साथ यह मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करते हैं, जिससे यह एक डिवाइस से दूसरे पर बिना रुकावट के स्विच हो सकते हैं। डस्ट और वॉटर से बचाव के लिए केवल ईयरबड्स में IP54 रेटिंग दी गई है, जबकि केस में यह सुविधा नहीं है।

AI फीचर्स की बात करें तो Galaxy Buds 3 FE में Galaxy AI का सपोर्ट दिया गया है। इसके ज़रिए यूज़र वॉइस कमांड से म्यूजिक प्ले, ईमेल पढ़ना, एजेंडा चेक करना, या रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, बड्स Galaxy AI Interpreter ऐप के साथ लाइव ट्रांसलेशन भी कर सकते हैं, जो खासतौर पर मीटिंग्स या लेक्चर में मददगार हो सकता है। इसमें Google Gemini के लिए भी हैंड्स-फ्री वॉइस एक्सेस की सुविधा है।

बैटरी की बात करें तो हर ईयरबड में 53mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी दी गई है। ANC बंद होने पर बड्स 8.5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं, और केस के साथ मिलाकर कुल 30 घंटे तक चल सकते हैं। वजन की बात करें तो हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस 41.8 ग्राम का है। कुल मिलाकर, यह डिवाइस उन यूज़र्स के लिए है जो साउंड क्वालिटी के साथ-साथ स्मार्ट AI फीचर्स का भी भरपूर उपयोग करना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story