Samsung लाया धांसू टचस्क्रीन लैपटॉप: AI फीचर्स, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा 10 हजार का डिस्काउंट

Samsung Galaxy Book 5
X

Samsung Galaxy Book 5

Samsung Galaxy Book 5 भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें शानदार टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ AI फीचर्स, स्लिम डिजाइन मिलता है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को पूरे 10 हजार का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy Book 5 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम पतला और हल्का लैपटॉप है। यह लैपटॉप इंटेल के नए Core Ultra सीरीज 2 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है, जो शानदार Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें बेहतरीन टचस्क्रीन डिस्प्ले , 32 जीबी रैम और 45W चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। जानिए इसकी कीमत और अन्य डिटेल।

Samsung Galaxy Book 5 के फीचर्स

Samsung Galaxy Book 5 एक प्रीमियम मेटालिक चेसिस के साथ आती है। इसका वजन केवल 1.55 किलोग्राम है और यह 1.51 सेंटीमीटर पतला है। इसके पतले और हल्के डिजाइन के बावजूद, इस प्रीमियम नोटबुक में एक अच्छे पोर्ट्स मिलते है, जिसमें एक HDMI, दो USB-C, दो USB 3.2, एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, ईथरनेट पोर्ट, और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

फ्रंट पर, गैलेक्सी बुक 5 में एक फुल साइज 15.6 इंच का IPS LCD पैनल है, जिसमें एंटी-ग्लैर कोटिंग और FHD रेजोल्यूशन है। हालांकि, बेस मॉडल में वह Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन नहीं है जो महंगे गैलेक्सी बुक 5 प्रो में है।

परफॉर्मेंस और AI

इस मॉडल के अंदर इंटेल Core Ultra 5 225U या इंटेल Core Ultra 7 255U CPUs हैं। इन्हें Intel ग्राफिक्स और Intel AI Boost NPU के साथ जोड़ा गया है। यह Galaxy AI से AI पावर्ड टूल्स का सपोर्ट करता है, जिनमें AI Photo Remaster, Circle to Search, Transcript Assist, और बहुत कुछ शामिल हैं।

नए CPUs को 32GB तक LPDDR5X RAM और 1TB NVMe SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 61.2Wh की बैटरी पैक के साथ गैलेक्सी बुक 5 को पावर मिलती है, जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य प्रमुख फीचर्स में WiFi 6, Bluetooth 5.2, फिंगरप्रिंट रीडर, 1080p वेबकैम, और ट्विन 2W Dolby Atmos ट्यून किए गए स्पीकर्स शामिल हैं।

Samsung Galaxy Book 5: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 5 को भारत में ₹77,990 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो 16GB + 512GB स्टार्टिंग कॉन्फ़िगरेशन के लिए है। यह एक ही ग्रे रंग विकल्प में उपलब्ध है और इसके साथ ₹10,000 का बैंक कैशबैक डील भी है। आप इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग स्टोर्स और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story