नया सस्ता 4G फोन लाया Samsung: 5,000mAh बैटरी, Gemini Live फीचर्स के साथ 6 सालों तक चलेगा बेहतरीन

Samsung Galaxy A17 4G
सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन रेंज में एक नया हैंडसेट पेश किया है। इसका नाम Samsung Galaxy A17 4G है, जो जर्मनी के मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह नया 4G स्मार्टफोन 6.7-इंच की डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग ने इसमें 6 साल तक Android अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
बता दें, इससे पहले अगस्त में इसका 5G वर्जन भारत में Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A17 4G की कीमत:
सैमसंग जर्मनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट Gadgetsleo पर इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट KSH 22,400 (लगभग ₹15,000) में लिस्ट किया गया है।
Galaxy A17 5G भारत में:
इसका 5G वर्जन अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹18,999 (6GB + 128GB) थी और टॉप वेरिएंट (8GB + 256GB) की कीमत ₹23,499 है।
Samsung Galaxy A17 4G स्पेसिफिकेशन्स:
Samsung Galaxy A17 4G एक बजट स्मार्टफोन है जो Android 15 आधारित One UI 7 पर चलता है और कंपनी इसमें 6 साल तक Android व सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है। फोन में 6.7-इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में 50MP का OIS वाला प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में Gemini Live और Circle to Search जैसे AI फीचर्स मिलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3, Wi-Fi, NFC, GPS सिस्टम्स और USB Type-C पोर्ट है। IP54 रेटिंग वाला यह फोन डस्ट व वाटर रेसिस्टेंट है। 5,000mAh की बैटरी 18 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है। इसका वजन 190 ग्राम और मोटाई सिर्फ 7.5mm है।
