Rollme GT 3 लॉन्च: 65 दिन चलेगी बैटरी, बड़ी AMOLED डिस्प्ले और पानी में भी नहीं होगी खराब

Rollme GT 3 Launch, 65 दिन चलेगी बैटरी
Rollme ने अपनी नई स्मार्टवॉच Rollme GT 3 को लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर पर लंबी बैटरी लाइफ और रग्ड डिज़ाइन के लिए बनाई गई है। इस स्मार्टवॉच में बड़ी 1.43 इंच की चमकदार AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो तेज धूप में भी आसानी से दिखाई देती है। खास बात ये है कि इसकी बैटरी 65 दिन तक चलने की क्षमता रखती है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, Rollme GT 3 5ATM वाटरप्रूफ है, यानी इसे पानी में भी सुरक्षित इस्तेमाल किया जा सकता है बिना किसी नुकसान के। यह वॉच आउटडोर एडवेंचर और रोज़मर्रा की जिंदगी दोनों के लिए परफेक्ट साथी साबित होती है।
Rollme GT 3 की कीमत और उपलब्धता
Rollme GT 3 घड़ी को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें ब्लैक, सिल्वर और ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसकी कीमत $59.99 यानी लगभग 5,210 रुपए रखी गई है। खास बात है कि फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत $5 यानी करीब 434 रुपए का कूपन कोड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Rollme GT 3 की खासियत
Rollme GT 3 स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1000 निट्स ब्राइटनेस देता है। यह वॉच MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो इसे झटकों और बेहद तापमान का सामना करने में सक्षम बनाती है। इसके साथ ही यह 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट है, यानी 50 मीटर तक पानी में सुरक्षित है और तैराकी या बारिश में बेझिझक इस्तेमाल की जा सकती है।
इसमें एक साइड बटन मिलता है, जिसकी मदद से आप आउटडोर गतिविधियों के दौरान इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। Rollme GT 3 में ड्यूल-बैंड GPS के साथ 6 सैटेलाइट सिस्टम्स का सपोर्ट है, जो तेज और सटीक लोकेशन ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है। इसमें रूट इम्पोर्टिंग, बिल्ट-इन कम्पास और रियल-टाइम ऊंचाई मापने के लिए बारोमेट्रिक और अल्टीट्यूड सेंसर दिए गए हैं, जो हाइकिंग, ट्रेकिंग और ट्रेल रनिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज के लिए उपयोगी हैं।
इसके अलावा, इसमें एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ बिल्ट-इन फ्लैशलाइट भी दी गई है, जिससे अंधेरे में भी विजिबिलिटी बनी रहती है। इस वॉच में 670mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 65 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह Google Fit, Apple Health और Strava जैसे हेल्थ प्लेटफॉर्म्स से सिंक हो सकती है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO₂ (ब्लड ऑक्सीजन), स्लीप एनालिसिस और स्ट्रेस मेजरमेंट जैसे फंक्शन दिए गए हैं। फिटनेस के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जिनमें योगा, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, ओपन वॉटर स्विमिंग और ट्रेल रनिंग जैसे विकल्प शामिल हैं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS