Reuters X account Blocked: भारत में रॉयटर्स का X अकाउंट अचानक हुआ बंद, क्या है इसकी असली वजह?

Reuters X account blocked In india
Reuters X account Blocked In India: भारत में ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) का आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट शनिवार (5 जुलाई, 2025) को अचानक ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे मीडिया जगत में हलचल मच गई है। X प्लेटफॉर्म पर इस ब्लॉकिंग के नोटिस में कहा गया है कि यह कार्रवाई एक "कानूनी मांग" के तहत की गई है। हालांकि, असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, भारत सरकार ने इस मामले में कोई नई या ताजा कानूनी मांग या आदेश नहीं दिया है। इससे दुनियाभर में भ्रम और चिंता पैदा हो गई।
रॉयटर्स का X अकाउंट अचानक हुआ बंद
इंडिया में Reuters का एक्स अकाउंट शनिवार देर शाम से एक्सेस नहीं हो रहा है। हैंडल पर जानें पर दिख रहा है- Reuters has been withheld in IN in response to a legal demand। इसका मतलब यह कानूनी मांग के जवाब में भारत में यह अकाउंट अवरूद्ध किया गया है। हालांकि, भारत में रॉयटर्स के एक्स अकाउंट के सस्पेंड होने के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
इसके अलावा, सरकार या एजेंसी की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को कोई भी निर्देश नहीं दिया है। इसके बावजूद अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाना इस बात की ओर संकेत करता है कि यह कार्रवाई किसी पुराने आदेश के आधार पर हुई हो सकती है या फिर X प्लेटफॉर्म की तरफ से कोई तकनीकी या प्रशासनिक गलती हो सकती है।
रॉयटर्स के अन्य X अकाउंट भारत में अभी भी हैं एक्टिव
रॉयटर्स के अलावा, इसके अन्य X हैंडल जैसे Reuters Tech News, Reuters Fact Check, Reuters Asia और Reuters China अभी भी भारत में बिना किसी रुकावट के उपलब्ध हैं। परंतु मुख्य रॉयटर्स अकाउंट और Reuters World हैंडल भारत में अब अवरुद्ध हैं। इस मामले में फिलहाल स्पष्टता की कमी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों पक्ष भारत सरकार और X प्लेटफॉर्म इस विषय पर स्पष्टीकरण देंगे।