Republic Day Sale 2026: रिलायंस डिजिटल की रिपब्लिक डे सेल हुई लाइव, iPhone 15 से iPhone 17 तक भारी छूट

Reliance Digital Republic Day Sale 2026
X

Reliance Digital ने अपनी सालाना Republic Day Sale की शुरुआत कर दी है।

Reliance Digital Republic Day Sale 2026 शुरू हो चुकी है। iPhone 15, iPhone 16 और iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स, EMI और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाने का मौका।

Reliance Digital ने अपनी सालाना Republic Day Sale की शुरुआत कर दी है। यह सेल 26 जनवरी तक चलेगी। ग्राहक इस दौरान Reliance Digital स्टोर्स, MyJio स्टोर्स और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी बैंक ऑफर्स, कैशबैक और UPI डिस्काउंट जैसे कई फायदे दे रही है।

बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त छूट

सेल के दौरान चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ₹26,000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर ₹30,000 तक का कैशबैक और UPI पेमेंट पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का भी फायदा दिया जा रहा है।

iPhone पर बंपर डिस्काउंट

Apple iPhone खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए यह सेल खास है।

  • iPhone 15 (128GB) की शुरुआती कीमत ₹49,990 रखी गई है, EMI ₹2,888 प्रति माह से शुरू होती है।
  • iPhone 16 (128GB) को ₹57,990 में खरीदा जा सकता है, जिसकी EMI ₹3,388 से शुरू है।
  • iPhone 17 (256GB) की शुरुआती कीमत ₹78,900 तय की गई है।
  • वहीं iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत ₹1,30,900 से शुरू हो रही है।

इन सभी कीमतों में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं, जिनका कुल फायदा ₹21,000 तक हो सकता है।

MacBook Air पर भी खास ऑफर

सेल में MacBook Air M2 भी आकर्षक डील के साथ उपलब्ध है। इसे ₹64,990 में खरीदा जा सकता है, जिसमें ₹4,000 का कैशबैक और Microsoft Office का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

टीवी और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर छूट

बड़े स्क्रीन टीवी खरीदने वालों के लिए भी ऑफर है।

  • Toshiba 65-इंच QLED TV की कीमत ₹44,990 रखी गई है, साथ में 2 साल की वारंटी।
  • 5.1 चैनल साउंडबार ₹14,990 से उपलब्ध है।

किसी भी टीवी की खरीद पर चुनिंदा साउंडबार पर ₹10,000 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

Reconnect एक्सेसरीज पर बजट डील

ग्राहक Reconnect ब्रांड के दो एक्सेसरीज केवल ₹899 में खरीद सकते हैं। इसमें 20W चार्जर, 10,000mAh पावर बैंक और नेकबैंड जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

होम और किचन अप्लायंसेज पर फ्री गिफ्ट

₹5,000 या उससे ज्यादा के होम और किचन अप्लायंसेज की खरीद पर ₹7,990 तक के फ्रीबीज दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी मिल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story