Redmi मचाएगा धूम: ला सकता है 9000mAh बैटरी वाला सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन, देखें क्या होगा खास

Redmi Turbo 5
X

Redmi Turbo 5 

Redmi एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग हैंडसेट संभवतः 9000mAh की शक्तिशाली बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है।

दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी स्मार्टफोन बाजार में गदर काटने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी एक नए धमाकेदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें अब तक की सबसे बड़ी 9000mAh बैटरी दी जा सकती हैं।

टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, एक कंपनी ने 9,000mAh की बैटरी तैयार कर ली है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कंपनी अपने लैब में 10,000mAh वाली और बड़ी बैटरी भी टेस्ट कर रही है। लीक में यह नहीं बताया गया है कि कौन सा ब्रांड इस प्रोजेक्ट के पीछे है, लेकिन चीनी मीडिया आउटलेट MyDrivers का मानना है कि यह आगामी Redmi Turbo 5 सीरीज का हिस्सा हो सकता है, जो दिसंबर और जनवरी के बीच डेब्यू कर सकता है।

Redmi Turbo 5 में मिल सकती है दमदार बैटरी

Redmi Turbo 5 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी, फोन की असली बैटरी पावर को लेकर कुछ भ्रम है। इस हफ्ते की एक अलग रिपोर्ट में कहा गया कि Redmi Turbo 5 में 7,500mAh की बैटरी हो सकती है।

पुराने लीक में कहा गया था कि Turbo 5 में 9,000mAh से बड़ी बैटरी हो सकती है। इसलिए या तो यह बड़ी बैटरी Turbo 5 के किसी और वर्ज़न के लिए है, या फिर यह किसी बिल्कुल नए Redmi फोन के लिए हो सकती है।

अन्य फीचर्स

Redmi Turbo 5 फोन MediaTek के नए Dimensity 8500 चिपसेट वाला पहला फोन हो सकता है। TSMC के 4nm प्रोसेस पर बने इस चिपसेट में ऑक्टा-कोर Arm Cortex-A725 CPU होगा, जिसकी क्लॉकिंग 3.4GHz तक हो सकती है, और इसके साथ Mali-G720 GPU लगेगा, जिसकी क्लॉकिंग लगभग 1.5GHz होगी।

वहीं, Turbo 5 Pro वर्ज़न Dimensity 9500e या Snapdragon 8 Gen 5 के साथ आ सकता है। खासकर Dimensity 9500e में Cortex-X925 प्राइम कोर, Immortalis-G925 GPU और हार्डवेयर-लेवल AI एक्सेलेरेशन होने की उम्मीद है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story