कन्फर्म!: 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Redmi Pad 2 Pro 5G, मिलेगी 12,000mAh बैटरी, 12.1-इंच डिस्प्ले और दमदार फीचर्स

Redmi Pad 2 Pro 5G
Redmi Pad 2 Pro 5G Launched Update: Redmi ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि वह अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 Pro 5G भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करेगा। साथ ही, कंपनी ने टैबलेट का टीजर भी शेयर किया है, जिसमें इसके मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। इसके मुताबिक, टैबलेट में 12,000mAh की बड़ी बैटरी, 12.1-इंच का 2.5K डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह टैबलेट 5G कनेक्टिविटी, पावरफुल प्रोसेसर और प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ भारतीय बाज़ार में एंट्री करेगा, जिससे यह मिड-रेंज टैबलेट सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
Redmi Pad 2 Pro 5G भारत में 6 जनवरी को होगा लॉन्च
आगामी Redmi Pad 2 Pro 5G के लिए बनाए गए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अपडेट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि Xiaomi सब-ब्रांड इस टैबलेट को 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च करेगा। साथ ही, कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इसमें 12,000mAh की बैटरी दी जाएगी। एक मार्केट रिसर्च फर्म के डेटा का हवाला देते हुए कंपनी का दावा है कि यह 12.1-इंच डिस्प्ले वाले टैबलेट में दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी है। टैबलेट 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, वहीं इसमें 27W रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है, जिससे यह अन्य डिवाइसेज़ को चार्ज करने में भी सक्षम होगा।
बड़ी स्क्रीन और स्मूद डिस्प्ले एक्सपीरियंस
इस टैबलेट में 12.1-इंच का 2.5K रिज़ॉल्यूशन (2560×1600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और प्रोडक्टिविटी का अनुभव और बेहतर होगा।
प्रोसेसर, RAM और स्टोरेज
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए वेरिएंट के मुताबिक, Redmi Pad 2 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Adreno 810 GPU, 6GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को microSD कार्ड के ज़रिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑडियो और कैमरा फीचर्स
टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो Dolby Atmos, Hi-Res Audio और 300% ऑडियो बूस्ट को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स को प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन क्लासेस के लिए उपयोगी रहेगा।
5G कनेक्टिविटी और डिज़ाइन
जैसा कि नाम से साफ है, Redmi Pad 2 Pro 5G में 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा। यह टैबलेट Lavender Purple, Silver और Graphite Gray जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन में आ सकता है। डिज़ाइन के मामले में यह टैबलेट प्रीमियम और स्लिम लुक के साथ पेश किया जाएगा।
कीमत को लेकर क्या उम्मीद?
Redmi Pad 2 Pro 5G को यूरोप में EUR 379.9 (लगभग ₹40,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि Redmi इसे कंपटीटिव प्राइस पर लॉन्च कर सकता है।
लॉन्च से पहले और जानकारियां होंगी सामने
कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में Redmi Pad 2 Pro 5G से जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी। दमदार बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और 5G सपोर्ट के साथ यह टैबलेट भारतीय मिड-रेंज टैबलेट मार्केट में बड़ी हलचल मचा सकता है।
