9,000mAh बैटरी वाला धांसू Redmi Pad 2 लॉन्च: इसमें है 90Hz डिस्प्ले और दमदार MediaTek प्रोसेसर

Redmi pad 2
X

इसमें 9000mAH की शक्तिशाली बैटरी मिलती है।

Redmi Pad 2 ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। डिवाइस में 9000mAH बैटरी के साथ शक्तिशाली MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर दिया है।

Redmi Pad 2 Launch: Xiaomi की सहायक कंपनी रेडमी ने गुरुवार को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 लॉन्च किया है। यह Android टैबलेट दो खास कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 2.5K रिज़ॉल्यूशन वाली 11-इंच की स्क्रीन है। Redmi Pad 2 में MediaTek Helio G100 Ultra चिपसेट के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज है। इसके अलावा, डिवाइस में पावर के लिए शक्तिशाली 9,000mAh की बैटरी दी है।

Redmi Pad 2 की कीमत
Redmi Pad 2 की कीमत यूरोप में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज (केवल वाई-फाई) वाले बेस वैरिएंट के लिए GBP 169 (लगभग 18,000 रुपये) है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल (केवल वाई-फाई) की कीमत GBP 219 (लगभग 25,000 रुपये) है।

इसके अलावा, 4GB + 128GB और 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः GBP 219 (लगभग ₹25,000) और GBP 259 (लगभग 30,000 रुपये) है। इसे Graphite Gray और Mint Green कलर में रिलीज़ किया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि Redmi Pad 2 को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा।

Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Redmi Pad 2 टैबलेट में, 90Hz रिफ्रेश रेट, 274ppi पिक्सल डेनसिटी और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 11-इंच (1,600x2,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह 360Hz तक टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। टैबलेट 6nm MediaTek Helio G100 Ultra SoC पर चलता है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बिल्ट-इन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटो और वीडियो के लिए, Redmi Pad 2 में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Redmi Pad 2 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर से लैस है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, हॉल सेंसर और वर्चुअल एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं।

स्टाइलस सपोर्ट और दमदार बैटरी
रेडमी पैड 2 Redmi Smart Pen सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि रेडमी पैड 2 के साथ पेन सपोर्ट जोड़ने के लिए इसे अलग से खरीदना होगा, जो जोड़े जाने पर 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट Android 15-आधारित HyperOS 2 पर चलता है। यह 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 9,000mAh की बैटरी से लैस है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 234 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 86 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने के लिए विज्ञापित किया गया है। इसका माप 254.58×166.04×7.36 मिमी और वज़न 510 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story