Redmi K Pad लॉन्च: दमदार फीचर्स के साथ आया रेडमी का नया टैबलेट, 3K डिस्प्ले और 16GB RAM से है लैस, जानें कीमत

Redmi K Pad को लॉन्च कर दिया गया है, जानिए कीमत और फीचर्स
Xiaomi ने चीन में अपने नए फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट टैबलेट Redmi K Pad को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो गेमिंग, मल्टीमीडिया और मल्टीटास्किंग के लिए हाई-एंड परफॉर्मेंस चाहते हैं। Redmi K Pad में 8.8 इंच की 3K LCD डिस्प्ले, Dimensity 9400+ चिपसेट, और 16GB तक RAM दी गई है। आइएस इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi K Pad की क्या है खासियतें?
Redmi K Pad में 8.8 इंच की 3K LCD स्क्रीन मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, Dolby Vision और 700 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ आती है। डिस्प्ले को सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
यह टैबलेट MediaTek के नए Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है और गेमिंग के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस और कम हीटिंग सुनिश्चित करता है। इसमें 12050mm² लिक्विड कूलिंग सिस्टम और हाइपरOS 2 के साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। Redmi K Pad में 8GB से लेकर 16GB तक की LPDDR5X रैम और 256GB से लेकर 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।
कैमरा की बात करें तो इस टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए चार-चेंबर वाला स्पीकर सेटअप और Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, डिवाइस में गेमिंग के लिए ड्यूल X-एक्सिस लीनियर मोटर और तीन-एंटीना सिस्टम भी दिया गया है, जो गेमिंग में लो लेटेंसी सुनिश्चित करता है।
Redmi K Pad में 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि यह टैबलेट ड्यूल USB-C पोर्ट्स और बायपास चार्जिंग प्लस जैसी तकनीक से भी लैस है।
Redmi K Pad की कीमत और उपलब्धता
यह टैबलेट स्प्रूस ग्रीन, स्मोकी पर्पल और डीप ब्लैक जैसे तीन रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत चीन में 2799 युआन (लगभग ₹33,430) से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट (16GB+1TB) के लिए 4199 युआन (लगभग ₹50,165) तक जाती है। फिलहाल यह टैबलेट केवल चीन में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसके भारत में लॉन्च की उम्मीद की जा रही है।
अन्य सभी वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है:
- 8GB+256GB – 2799 युआन (लगभग 33,430 रुपए)
- 12GB+256GB – 3099 युआन (लगभग 33,430 रुपए)
- 12GB+512GB – 3399 युआन (लगभग 40,605 रुपए)
- 16GB+512GB – 3599 युआन (लगभग 42,995 रुपए)
- 16GB+1TB – 4199 युआन (लगभग 50,165 रुपए)
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS