Redmi Buds 8 Lite: रेडमी लाया AI वाले ईयरबड्स, ANC व 12.4mm ड्राइवर्स से है लैस; फुल चार्ज पर चलेंगे 36 घंटे

Redmi Buds 8 Lite Launched with 36Hours Battery Life
X

Redmi Buds 8 Lite Launched with 36Hours Battery Life

Redmi Buds 8 Lite ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं। इनमें ANC, 12.4mm ड्राइवर्स, AI फीचर्स और 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। जानें कीमत और फीचर्स।

Redmi Buds 8 Lite Launched: रेडमी ने ग्लोबली मार्केट्स में अपने नए Redmi Buds 8 Lite को लॉन्च कर दिया है। यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं और ऐप-बेस्ड कंट्रोल्स प्रदान करते हैं। इन ईयरबड्स में 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स, AI-आधारित कॉल नॉइज़ रिडक्शन और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है।

ये नए ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग, वॉटर रेज़िस्टेंस और कंपेनियन ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइज़ेशन की सुविधा भी देते हैं। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। देखिए पूरी डिटेल्स।

Redmi Buds 8 Lite की कीमत और उपलब्धता

Redmi Buds 8 Lite की कीमत सिंगापुर में SGD 24.90 (लगभग ₹1,700) रखी गई है। ये ईयरबड्स Blue, Black और White कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं और Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Xiaomi, Redmi Buds 8 सीरीज़ खरीदने पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दो महीने का Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इस ऑफर को Xiaomi Earbuds ऐप के माध्यम से 8 अगस्त 2026 तक रिडीम किया जा सकता है। कंपनी ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि ये ईयरफोन आने वाले समय में भारत में लॉन्च होंगे या नहीं।

Redmi Buds 8 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नए Redmi Buds 8 Lite में 12.4mm टाइटेनियम-डायफ्राम डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये ईयरबड्स SBC और AAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। Xiaomi के अनुसार, यूज़र्स Xiaomi Earbuds ऐप के ज़रिए पाँच प्रीसेट EQ मोड्स या कस्टमाइज़्ड इक्वलाइज़र सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं।

Redmi Buds 8 Lite में 42dB तक का हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट मिलता है। कॉलिंग के लिए इसमें डुअल-माइक्रोफोन AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन दिया गया है। इसके अलावा, एक खास विंड-नॉइज़ रिडक्शन स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम की मदद से 6m/s तक की हवा की रफ्तार में भी कॉल क्लैरिटी बेहतर बनी रहती है।

कनेक्टिविटी और कंट्रोल्स

Redmi Buds 8 Lite में Bluetooth 5.4, डुअल-डिवाइस पेयरिंग और कॉल्स के दौरान ऑटोमैटिक डिवाइस स्विचिंग की सुविधा मिलती है। यह Google Fast Pair को सपोर्ट करता है, जिससे कम्पैटिबल Android डिवाइसेज़ के साथ तेज़ी से कनेक्शन हो जाता है।

Xiaomi Earbuds ऐप के ज़रिए यूज़र्स ANC मोड्स, EQ सेटिंग्स, टच कंट्रोल्स और फर्मवेयर अपडेट्स को मैनेज कर सकते हैं। टच कंट्रोल्स की मदद से म्यूज़िक प्ले/पॉज़ करना, कॉल मैनेज करना, ट्रैक बदलना और नॉइज़ कंट्रोल मोड्स को टॉगल किया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Redmi Buds 8 Lite के हर ईयरबड में 45mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के अनुसार, ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में करीब 2 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है। चार्जिंग केस में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

डिजीइन और वजन

Redmi Buds 8 Lite को IP54 रेटिंग मिली है, जिससे ये धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं। हर ईयरबड का वज़न 4.5 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वज़न 35.2 ग्राम है। कुल मिलाकर इनका वज़न लगभग 45.3 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story