Redmi 15C 5G: ₹12,499 में भारत में लॉन्च, इसमें है 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 5 साल तक चलेगा नॉन-स्टॉप

15 हजार रुपए से कम कीमत में Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च हुआ।
Redmi 15C 5G Launched in india: Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो दमदार कैमरा-बैटरी और प्रोसेसर से लैस है। इस डिवाइस को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया जो बजट फ्रेंडली प्राइस पर प्रीमियम लेवल फीचर्स का लुफ्त उठा सकें।
नया Redmi 15C 5G हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर रन करेगा, जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम और IP64-रेटेड डस्ट व स्पलैश रेजिस्टेंस की भी सुविधा दी गई है।
Redmi 15C 5G: कीमत और सेल डेट
Redmi 15C 5G को भारत में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹12,499 रखी गई है, जो इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसके अन्य दो 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की कीमतें क्रमशः ₹13,999 और ₹15,499 हैं।
कंपनी के अनुसार, Redmi 15C 5G तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें Midnight Black, Moonlight Blue और Dusk Purple ऑप्शन शामिल है। शॉपर्स इसे 11 दिसंबर से Amazon और Xiaomi India ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे।
Redmi 15C 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Redmi 15C 5G एक डुअल-सिम फोन है, जिसमें दोनों स्लॉट नैनो-सिम सपोर्ट करते हैं। यह HyperOS 2 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है, और इसे दो साल के OS अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा (SMR) अपडेट मिलेंगे। फोन में 6.9 इंच का HD+ AdaptiveSync डिस्प्ले है, जिसमें 720 x 1600 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को TUV Rheinland के Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।
फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है, साथ ही 8GB तक वर्चुअल रैम का विस्तार भी संभव है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा (f/1.8) और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन का आकार 171.56 x 79.47 x 8.05mm है और इसका वजन 211 ग्राम है।
अन्य फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, e-कंपास और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। फोन IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB Type-C शामिल हैं। यह 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का समर्थन है।
