Redmi 15 5G इंडिया में आज होगा लॉन्च: ₹15,000 से कम में मिलेगी 7,000mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP AI कैमरा

Redmi 15 5G India Launch Today
Redmi 15 5G India Launch Today: भारतीय टेक मार्केट में आज (19 अगस्त) रेडमी अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 15 5G को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Redmi 15 4G का 5G-सपोर्टेड वर्जन होगा, जिसे इस महीने की शुरुआत में कुछ बाजारों में पेश किया गया था। लॉन्च से पहले Xiaomi की इस सब-ब्रांड ने इस फोन से जुड़ी कई फीचर्स टीज किए हैं। यह कन्फर्म हो चुका है कि फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 18W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा। Redmi 15 5G में 144Hz डिस्प्ले और AI-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए अब लॉन्च से पहले जानें की Redmi 15 5G की कीमत इंडिया में क्या होगी, और इसमें क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं।
Redmi 15 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता (संभावित)
रेडमी ने अभी तक Redmi 15 5G की कीमत का अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। लेकिन ब्रांड इस फोन को पहले ही कुछ चुनिंदा देशों में पेश कर चुका है, जिससे इसकी एक्सपेक्टेड कीमत सामने आ गई है। मलेशिया में इसकी कीमत MYR 729 (लगभग ₹15,000) से शुरू होती है, जो कि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
इसलिए, माना जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत ₹15,000 के आसपास हो सकती है। लॉन्च के बाद यह फोन Amazon पर तीन कलर फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है। लॉन्च के बाद यह Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi 15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Redmi 15 5G में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह HD+ LCD पैनल हो सकता है जिसमें 288Hz टच सैंपलिंग रेट और Wet Touch Technology 2.0 दी जाएगी।फोन को पावर देगा Qualcomm का नया Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट। इसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। Redmi 15 5G Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलेगा।
कैमरा सेक्शन में, यह फोन AI-सपोर्टेड 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप लेकर आएगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इसमें 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हो सकता है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh की बैटरी। यह 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे आप अन्य स्मार्टफोन या IoT डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह फोन 55.6 घंटे तक Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग, 23.5 घंटे तक YouTube देखने और 12.7 घंटे तक BGMI गेमप्ले का बैकअप दे सकता है।
