Red Magic Gaming Tablet 3 Pro: 80W चार्जिंग, 24GB रैम और तेज-तर्रार प्रोसेसर के साथ 11 जून को होगा लॉन्च

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro
X

इसमें 80W चार्जिंग, 24GB रैम और तेज-तर्रार प्रोसेसर मिलेगा।

रेड-मैजिक जल्द अपना नया गेमिंग टैबलेट Red Magic Gaming Tablet 3 Pro को 11 जून को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह डिवाइस दमदार Snapdragon 8 Elite और 80W चार्जिंग से लैस होगा।

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro: नूबिया टेक्नोलॉजी का सब-ब्रांड रेड-मैजिक जल्द अपना नया गेमिंग टैबलेट Red Magic Gaming Tablet 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Red Magic Gaming Tablet 3 Pro को 11 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले यह डिवाइस Geekbench और चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इससे लॉन्च से पहले टैबलेट के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

लिस्टिंग के मुताबिक यह टैबलेट दमदार 80W चार्जिंग सपोर्ट और 24GB रैम के साथ दस्तक देगा। साथ ही, यह Snapdragon 8 Elite शक्तिशाली प्रोसेसर पर रन करेगा। आइए अब डिवाइस के सामने आए फीचर्स के बारें में जानें...

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro: अब तक क्या पता चला है?
3C लिस्टिंग के अनुसार, यह टैबलेट कथित तौर पर NP05J मॉडल नंबर के साथ लॉन्च हो सकता है। और सामने आए प्रमोशनल पोस्टर के मुताबिक टैबलेट का नाम Red Magic Gaming Tablet 3 Pro होगा, जो 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह टैबलेट 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट में 4.32GHz क्वालकॉम प्रोसेसर होगा, जो Snapdragon 8 Elite Leading Version है। यह वही चिप है जो हाल ही में लॉन्च हुए Red Magic 10S Pro में भी देखी गई थी। इस टैबलेट में 24GB RAM होगी और यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। वहीं, इसने Geekbench 6 में 2654 सिंगल-कोर और 8037 मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त किया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन:
लीक रिपोर्ट की मानें, तो टैबलेट में 9-इंच की OLED स्क्रीन होगी जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1504 पिक्सल होगा। इसमें 8,240mAh की बैटरी और इनबिल्ट कूलिंग फैन होने की उम्मीद है।

चीन में, यह टैबलेट हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Elite-पावर्ड Lenovo Legion Y700 (Gen 4) को टक्कर देगा। साथ ही, यह Redmi के आगामी Dimensity 9400 Plus चिपसेट वाले गेमिंग टैबलेट से भी मुकाबला करेगा, जो इसी महीने चीन में लॉन्च होने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story