Red Magic 11 Pro: 17 अक्टूबर को आ रहा वाटर कूलिंग सिस्टम, 120W चार्जिंग, अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फोन

Red Magic 10 Pro
Red Magic 11 Pro: Red Magic 11 Pro स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने आने वाले हैंडसेट के डिजाइन और कुछ मुख्य फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इस टीजर इमेज में अपकमिं गेमिंग-फोकस्ड फ्लैगशिप फोन के रंग विकल्पों, बिल्ड और कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से पर्दा उठ गया है।
यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC से लैस होगा। खास बात है कि डिवाइस में वाटर कूलिंग सिस्टम और Hybrid Air जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो फोन को हैवी गेमिंग यूज के दौरान भी हीट नहीं होने देंगे। लीक डिटेल्स के मुताबिक, फोन में पिछले डिवाइस Red Magic 10 Pro के जैसे प्रीमियम डिजाइन के लिए इसमें आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। आइए अब इसके अन्य फीचर्स के बारें में भी जानें।
Red Magic 11 Pro लॉन्च डेट और उपलब्धता
Red Magic 11 Pro सीरीज चीन में 17 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) लॉन्च होगी, यह जानकारी कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए दी है। इस लाइनअप में Red Magic 11 Pro और Red Magic 11 Pro+ वेरिएंट शामिल हो सकते हैं।
प्रमोशनल इमेज से पता चलता है कि यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसका डिज़ाइन और कैमरा लेआउट काफी हद तक Red Magic 10 Pro से मिलता-जुलता है। चीन में इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com पर प्री-रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Red Magic 11 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (संभावित)
Red Magic 11 Pro सीरीज़ में Yufeng 4.0 एक्टिव कूलिंग फैन (चीन में इस नाम से जाना जा रहा है) दिया जाएगा, जिसे खासतौर पर गेमिंग के दौरान बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सिस्टम IPX8 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आएगा और इसमें एक वॉटरफॉल-स्टाइल एयर डक्ट होगा जो बेहतर एयरफ्लो सुनिश्चित करेगा। कंपनी के अनुसार, इस कूलिंग सिस्टम को विकसित करने में 7 साल की R&D लगी है और यह जनरेशन-लीडिंग कूलिंग परफॉर्मेंस देगा।
यह हैंडसेट Red Magic 10 Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसलिए फोन के संभावित फीचर्स का अनुमान लगाने के लिए हम Magic 10 Pro फीचर्स के आधार पर, Red Magic 11 Pro के फीचर्स का अनुमान लगा सकते हैं।
बाजार में मौजूद, रेड मैजिक 10 प्रो में 6.8-इंच 1.5K 144Hz BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 24GB तक रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50E40 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है, साथ ही 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी है। हैंडसेट में 120W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,500mAh की बैटरी है। संभावना है कि आने वाले Red Magic 11 Pro में कैमरा-बैटरी यही मिल सकते है।
