Red Magic 11 Air लॉन्च: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, RedCore R4 गेमिंग चिप और 7000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत

Red Magic 11 Air Launched In China know Price Features
X

Nubia ने अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 11 Air लॉन्च कर दिया है।

Red Magic 11 Air चीन में लॉन्च हो गया है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, RedCore R4 गेमिंग प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी दी गई है।

Nubia ने चीन में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 11 Air लॉन्च कर दिया है। यह फोन खासतौर पर हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें हाई-एंड प्रोसेसर, एक्टिव कूलिंग सिस्टम और बड़ी बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि इतनी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के बावजूद फोन का डिजाइन काफी स्लिम रखा गया है।

कीमत और उपलब्धता

Red Magic 11 Air को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 3,699 युआन (लगभग ₹48,300) रखी गई है। यह दाम 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का है, जिसे कंपनी ने हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है।

वहीं, ज्यादा रैम और स्टोरेज चाहने वाले यूजर्स के लिए इसका 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 4,399 युआन (करीब ₹57,500) में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च के समय यह स्मार्टफोन Quantum Black और Stardust White कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उतारा गया है।

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि Aurora Silver कलर वेरिएंट को मार्च महीने में बाजार में लाया जाएगा। फिलहाल भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में इसकी उपलब्धता को लेकर Red Magic की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Red Magic 11 Air में 6.85 इंच का बड़ा 1.5K रेजोल्यूशन वाला फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन हाई टच सैंपलिंग रेट और आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे लंबे समय तक गेम खेलने के दौरान आंखों पर कम असर पड़ता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे कंपनी की इन-हाउस RedCore R4 गेमिंग चिप के साथ जोड़ा गया है। इसमें LPDDR5x Ultra रैम और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जबकि सॉफ्टवेयर के तौर पर यह Android 16 आधारित RedMagic OS 11.0 पर रन करता है। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में डुअल एक्टिव कूलिंग फैन और एडवांस वेपर चैंबर सिस्टम दिया गया है।

कैमरा सेक्शन में फोन के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यह फोन लंबे और हेवी गेमिंग सेशन्स के लिए एक दमदार विकल्प बनता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story