Realme ला रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन: 2026 में हो सकता है लॉन्च, मिलेगी स्लिम बॉडी और धांसू फीचर्स

World’s first 10,000mAh smartphone
X

World’s first 10,000mAh smartphone

Realme 2026 में दुनिया का पहला 10,000mAh बैटरी वाला स्लिम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। सिलिकॉन-कार्बन तकनीक से लैस यह फोन सिर्फ 8.5mm पतला होगा और दमदार बैटरी बैकअप देगा।

रिलयलमी स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme एक ऐसा मिड-रेंज स्मार्टफोन ला रहा है जिसमें 10,000mAh की विशाल बैटरी होगी और खास बात यह है कि इसके बावजूद इसकी बॉडी पतली और स्टाइलिश होगी। सूत्रों के मुताबिक यह स्मार्टफोन फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह डिवाइस मार्केट में आता है, तो यह दुनिया का पहला ऐसा मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन होगा जिसमें पांच अंकों की बैटरी क्षमता होगी।

सिलिकॉन-कार्बन बैटरी से हुआ कमाल
इस तरह की बड़ी बैटरी को बिना फोन भारी बनाए मुमकिन बनाने के पीछे है सिलिकॉन-कार्बन नेगेटिव इलेक्ट्रोड बैटरी टेक्नोलॉजी। जहां पारंपरिक ग्रेफाइट बैटरियों की क्षमता लगभग 372mAh प्रति ग्राम होती है, वहीं सिलिकॉन-कार्बन बैटरियां 4200mAh प्रति ग्राम तक की क्षमता दे सकती हैं।

Realme की ओर से पहले एक कॉन्सेप्ट फोन में 10,000mAh बैटरी का डेमो दिया गया था, जिसमें 10% सिलिकॉन मिक्स किया गया था और उसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L थी, जो कि इंडस्ट्री के सबसे उच्चतम स्तर में से एक है। इसका मतलब यह है कि अब ज्यादा बैटरी का मतलब भारी फोन नहीं रह गया है।

मोटाई सिर्फ 8.5mm, परफॉर्मेंस में दम
लीक में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm होगी — यानी यह आजकल के आम स्मार्टफोनों जितना ही पतला होगा।इससे पहले Honor Power नाम के एक फोन ने 8000mAh बैटरी को 8mm के चेसिस में पैक कर दिखाया था कि बैटरी और डिजाइन में संतुलन संभव है। अगर Realme ने ऐसा डिवाइस तैयार कर लिया है, तो यह आने वाले स्मार्टफोनों के लिए एक नई ट्रेंडसेटर साबित हो सकता है अल्ट्रा-हाई बैटरी कैपेसिटी + स्लिम डिजाइन का कॉम्बिनेशन।

क्या हो सकते हैं फीचर्स?
हालांकि डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 7-सीरीज या Dimensity प्रोसेसर हो सकता है। साथ ही इसमें, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (80W या उससे ज्यादा), डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा यह Android 15 आधारित Realme UI से लैस हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story