Realme Pad 3: Wi-Fi और 5G वेरिएंट के साथ भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये पावरफुल फीचर्स

Realme Pad 3 India Launch Timeline
X

Realme Pad 3 India Launch Timeline

Realme Pad 3 जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस टैबलेट को Wi-Fi और 5G वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें कई स्टोरेज विकल्प, दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिलेगी।

Realme Pad 3 India Launch Timeline: Realme भारत में अपनी टैबलेट लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। अफवाहों के अनुसार, कंपनी जल्द ही Realme Pad 3 लॉन्च कर सकती है। Realme ने आखिरी बार 2023 में Realme Pad 2 पेश किया था, और हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका सक्सेसर लंबे समय के बाद बाजार में एंट्री ले सकता है। हालांकि Realme ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन नए लीक बताते हैं कि लॉन्च की तैयारियाँ चल रही हैं।

Realme Pad 3: लॉन्च टाइमलाइन और वेरिएंट्स

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Realme Pad 3 भारत में दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस टैबलेट को Wi-Fi और 5G दोनों वर्ज़न में पेश करेगी। 5G मॉडल का संभावित मॉडल नंबर RMP2501 बताया जा रहा है, जबकि Wi-Fi वेरिएंट का मॉडल नंबर RMP2502 हो सकता है।

Realme Pad 3 दो कलर ऑप्शन्स में आ सकता है। इसमें स्पेस ग्रे और शैम्पेन गोल्ड कलर ऑप्शन शामिल है। दोनों वर्ज़न दो स्टोरेज विकल्पों - 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आने की उम्मीद है। ये कॉन्फ़िगरेशन इसे मौजूदा मिड-रेंज टैबलेट्स के बराबर रखते हैं।

Realme Pad 3: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (संभावित)

कंपनी ने अभी तक Realme Pad 3 की स्पेसिफिकेशंस नहीं बताई है, लेकिन अनुमान Realme Pad 2 के आधार पर लगाए जा रहे हैं, जिसे यह नया मॉडल रिप्लेस करेगा। Realme Pad 2 में 11.5-इंच का 2K डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो देखने में आकर्षक अनुभव देता है। यह MediaTek Helio G99 चिपसेट पर चलता है और 8360mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डिवाइस Wi-Fi और Bluetooth 5.2 सपोर्ट के साथ आता है और Wi-Fi-ओनली व LTE मॉडल विकल्प में उपलब्ध है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, क्वाड स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट से ऑडियो अनुभव बेहतर होता है। यह realme UI 4.0 पर चलता है, जो Android 13 आधारित है, और अधिकतम 8GB RAM तथा 256GB स्टोरेज के साथ microSD सपोर्ट भी उपलब्ध है।

अगर Realme अपने सामान्य अपग्रेड पैटर्न को फॉलो करता है, तो Realme Pad 3 में परफॉर्मेंस, डिस्प्ले क्वालिटी और बैटरी एफिशिएंसी में सुधार देखने को मिल सकता है। जैसे-जैसे संभावित लॉन्च का समय नज़दीक आएगा, और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story