कंफर्म!: 4 दिसंबर को Realme P4x 5G भारत में होगा लॉन्च, 7,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Realme P4x 5G Launch in india on 4 December
X

Realme P4x 5G भारत में 4 दिसंबर को हलॉन्च होगा। 

रियलमी ने ऐलान किया है कि आगामी Realme P4x 5G फोन और Watch 5 घड़ी 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। फोन में 7,000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 7400 Ultra के साथ 144Hz डिस्प्ले मिलेगी।

Realme P4x 5G अगले महीने भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रियलमी ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि यह हैंडसेट भारत में दिसंबर के पहले सप्ताह में पेश किया जाएगा। इसके साथ कंपनी नई Realme Watch 5 को भी पेश करेगा। Realme P4x 5G में MediaTek Dimensity 7000 सीरीज चिपसेट होगा। फोन में 7,000mAh की बैटरी होगी, जिसमें 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी।

Realme P4x 5G फीचर्स और लॉन्च डेट

चीन स्थित टेक कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में नया फोन और स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी, जिनका नाम Realme P4x 5G और Watch 5 होगा। ये दोनों 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने इन दोनों प्रोडक्ट्स की प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी टीज़र जारी किया है, और ये भारत में Flipkart के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

Realme P4x 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट होगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 7,80,000 से अधिक अंक हासिल किए हैं। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। यह 18GB तक की “डायनेमिक RAM” और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करेगा।

फोन में 7,000mAh की Titan बैटरी होगी, जो “पूरा दिन इस्तेमाल” देने का दावा करती है। Realme P4x 5G में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। यह हैंडसेट Battlegrounds Mobile India (BGMI) पर 90 fps और Free Fire पर 120 fps तक गेमिंग सपोर्ट करेगा। थर्मल कंट्रोल के लिए इसमें 5,300 वर्ग मिमी का वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सॉल्यूशन होगा, जो CPU के तापमान को 20 डिग्री सेल्सियस तक कम करने का दावा करता है।

Realme Watch 5 के फीचर्स

दूसरी ओर, आने वाली रियलमी वॉच 5 में 1.97-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। स्मार्टवॉच एक स्क्वायर फ्रेम, एक 2D फ्लैट ग्लास कवर, एक एल्यूमीनियम एलॉय क्राउन और एक “मेटैलिक टेक्सचर यूनी-बॉडी डिज़ाइन” के साथ भी लॉन्च होगी। इसके अलावा, इसमें हनीकॉम्ब स्पीकर होल होंगे। कंपनी का दावा है कि वॉच 5 लाइट मोड में भी 20 दिन की बैटरी लाइफ देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story