Realme P4 Power 5G: 10,001mAh बैटरी, 4D Curve+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च, देखिए कीमत

Realme P4 Power 5G Launched in india
Realme P4 Power 5G Launched in india: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट हैंडसेट Realme P4 Power 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन रंगों में पेश किया गया है, जो TransView डिज़ाइन के साथ आता है। फोन में 10,001mAh सिलिकॉन-कार्बन Titan बैटरी दी गई है, जिसे कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर लगभग 39 दिन का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ LED फ्लैश और 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 4D Curve+ HyperGlow डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। देखिए इसकी कीमत और पूरी डिटेल्स।
Realme P4 Power 5G का इंडिया प्राइस
Realme P4 Power 5G को भारत में ₹25,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। इनकी कीमतें इस प्रकार है-
- 8GB + 128GB वेरिएंट: ₹25,999
- 8GB + 256GB वेरिएंट: ₹27,999
- 12GB + 256GB वेरिएंट: ₹30,999
खास बात है कि लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹2,000 का डिस्काउंट भी दे रही है। यह फोन 5 फरवरी 2026 से Flipkart, Realme की वेबसाइट और अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन- TransSilver, TransOrange और TransBlue शामिल हैं।
Realme P4 Power 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme P4 Power 5G Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चलता है और कंपनी इस फोन के लिए तीन साल के OS अपडेट और चार सुरक्षा अपडेट्स का वादा करती है। इसमें 6.8-इंच का 1.5K 4D Curve+ HyperGlow डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स और HDR10+ सपोर्ट प्रदान करता है। फोन की मजबूती के लिए इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ ArmorShell प्रोटेक्शन से लैस किया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए Realme P4 Power 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट (4nm प्रोसेस) दिया गया है, साथ ही HyperVision+ AI चिप मौजूद है, जो 300% बेहतर रिज़ॉल्यूशन और 400% स्मूथ फ्रेम रेट का दावा करता है। इसके अलावा, फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 4,613 वर्ग मिमी का AirFlow वेपर चैंबर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, और यह 4K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
Realme P4 Power 5G में 10,001mAh की विशाल सिलिकॉन-कार्बन Titan बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 32.5 घंटे वीडियो प्लेबैक, 932.6 घंटे स्टैंडबाय, 185.7 घंटे Spotify म्यूजिक प्लेबैक और 11.7 घंटे Battleground Mobile India गेमप्ले देती है। इसके साथ ही फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
डिज़ाइन की बात करें तो फोन की थिकनेस 9.08mm है और वजन लगभग 219 ग्राम है, जो इसे बड़े बैटरी और बड़े डिस्प्ले के बावजूद हैंडसेट को पकड़ने में आसान बनाता है।
