Realme P3 Lite 5G: 6GB रैम, 6,000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ 13 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत

Realme P3 Lite 5G
X

Realme P3 Lite 5G 

Realme P3 Lite 5G भारत में 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6000mah बैटरी, 32MP कैमरा और MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट मिलेगी।

रियलमी ने ऐलान किया है कि वह Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन को भारत में इसी हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ब्रांड ने अपनी वेबासइट पर हैंडसेट का लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। इससे डिवाइस के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट और 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

फोन में फोटोग्राफी के लिए 32MP बैक कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। खास बात है कि यह बजट सेगमेंट में एंट्री मारेगा। आइए अब डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते हैं।

Realme P3 Lite 5G भारत में लॉन्च डेट और रंग विकल्प:
रियलमी ने अधिकारिक तौर पर घोषाण कि है कि Realme P3 Lite 5G भारत में 13 सितंबर को लॉन्च होगा। इसमें ग्राहकों Lily White, Purple Blossom, Midnight Lily जैसे कलर ऑप्शन खरीदने के लिए मिलेंगे। फोन में अधिकतम 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

Realme P3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन

Realme P3 Lite 5G एक दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है, जो Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह फोन 6nm MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 18GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, AI फीचर्स और Rainwater Smart Touch जैसी सुविधाओं से भी लैस किया गया है, जिससे यह गीले हाथों से भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी 54.1 घंटे तक टॉकटाइम और 833 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। सिर्फ 7.94mm की मोटाई के साथ, Realme का दावा है कि यह 6,000mAh बैटरी के साथ आने वाला अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story