Realme neo7 turbo: 7200mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और डायमेंसिटी 9400e चिपसेट, लॉन्च हुआ पावरफुल स्मार्टफोन

7200mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और डायमेंसिटी 9400e चिपसेट, लॉन्च हुआ पावरफुल स्मार्टफोन
X
Realme Neo7 Turbo को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 7200mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और डायमेंसिटी 9400e चिपसेट के साथ आता है।

Realme Neo7 Turbo: रियलमी ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन- Neo7 Turbo को लॉन्च किया है। यह फोन 6.8-इंच के 1.5K 144Hz OLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400e प्रोसेसर और 7200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। साथ ही, इसमें IP69+IP68+IP66 वॉटरप्रूफ रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित बनाती है। आइए इस स्मार्टफोन की कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Realme Neo7 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 6.78-इंच 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 4608Hz PWM डिमिंग ऑफर करता है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400e प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी
Neo7 Turbo में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP मेन कैमरा (OIS) + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जहां तक बैटरी की बात है तो कंपनी ने इस फोन में 7200mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि यह 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।

डिजाइन और कूलिंग
इस फोन में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन दिया गया है, जिसमें NFC कॉइल और क्रिस्टल-एंग्रेव्ड टेक्सचर दिखाई देता है। साथ ही, 7700mm² वीसी कूलिंग सिस्टम के साथ यह गेमिंग और हेवी यूज के दौरान भी ओवरहीट नहीं होगा। यह डिवाइस IP69/68/66 रेटिंग, 360° NFC और डुअल-बैंड GPS से भी लैस आता है।

Realme Neo7 Turbo: कीमत और उपलब्धता

  • 12GB+256GB: 1999 युआन (लगभग 23,710 रुपए)
  • 16GB+256GB: 2299 युआन (लगभग 27,270 रुपए)
  • 12GB+512GB: 2499 युआन (लगभग 29,650 रुपए)
  • 16GB+512GB: 2699 युआन (लगभग 32,025 रुपए)

फोन की बिक्री 31 मई से चीन में शुरू होगी। वर्तमान में इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story