Realme Neo 8: 8,000mAh बैटरी, Snapdragon चिप वाला धांसू गेमिंग फोन जल्द होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल्स

Realme Neo 8 जल्द होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल्स।
रियलमी अपनी पॉपुलर नियो सीरीज का विस्तार करने की तैयारी में है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही Realme Neo 8 फोन को चीन में लॉन्च कर सकती हैं, जो गेमिंग प्रेमियों के लिए एक दमदार विकल्प साबित होने वाला है। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट और 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान स्थिर परफॉर्मेंस और थर्मल कंट्रोल सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा, फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 165Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, और Awakening Halo लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं Realme Neo 8 की पूरी डिटेल्स और संभावित स्पेसिफिकेशंस।
Snapdragon 8 Gen 5 चिप के साथ आएगा Realme Neo 8
Realme Neo 8 को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। यही चिपसेट आने वाले iQOO Z11 Turbo और चीन में पहले से उपलब्ध OnePlus Ace 6T में भी इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए परफॉर्मेंस आंकड़ों के मुताबिक, Realme Neo 8 ने AnTuTu पर 35.8 लाख से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट के सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले एंड्रॉयड फोनों में शामिल हो गया है। Realme के अधिकारियों के अनुसार, यह डिवाइस एक नई पीढ़ी का गेमिंग-फोकस्ड फ्लैगशिप होगा, जिसमें शॉर्ट-टर्म पीक परफॉर्मेंस की बजाय स्टेबल फ्रेम रेट और बेहतर थर्मल कंट्रोल पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
Realme Neo 8 के संभावित स्पेसिफिकेशंस (लीक)
लीक्स और ऑफिशियल टीज़र्स के मुताबिक, Realme Neo 8 में 6.78-इंच का फ्लैट Samsung AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन और 1Hz से 165Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट होगा। डिस्प्ले में हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट मिलने की भी बात कही जा रही है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल में आंखों पर कम असर पड़ेगा।
फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जिसे एक बड़े सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन सामने आई एक लीक इमेज के अनुसार, Realme Neo 8 में मेटल फ्रेम और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसके साथ ही इसमें एक खास “Awakening Halo” लाइटिंग एलिमेंट भी दिखाया गया है, जो कॉल और नोटिफिकेशन के दौरान डायनैमिक तरीके से जलता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग और बायपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, ताकि लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान तापमान कंट्रोल में रहे। इसके अलावा, डिवाइस में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/69 डस्ट व वॉटर रेज़िस्टेंस मिलने की भी उम्मीद है।
